December 10, 2023 3:39 am

सीहोर : 62 लाख रूपये की लागत से बनी किले पर रिटर्निंग वाल

62 लाख रूपये की लागत से बनी किले पर रिटर्निंग वाल
ऐतिहासिक धरोहर के साथ ही नागरिकों सुरक्षा का हुआ बंदोबस्त
किला स्थित सिंगाजी महाराज के ओटले से दरगाह के पीछे तक बनने वाली रिटर्निंग वॉल का निर्माण हुआ पूर्ण, नागरिकगणों ने अपनी वर्षो पुरानी मांग पूर्ण होने पर नपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद के साथ संपूर्ण परिषद का माना आभार
आष्टा। वार्ड क्रमांक 5 में किला स्थित सिंगाजी महाराज के ओटले से दरगाह के पीछे तक बनने वाली रिटर्निंग वॉल का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उक्त रिटर्निंग वॉल 20 फिट ऊंचाई की होकर 100 मीटर लंबी बनाई जा चुकी है जो कि लगभग 62 लाख रूपये की लागत से पूर्ण हुई है। उक्त रिटर्निंग वाल की मांग वार्डवासियों द्वारा कई वर्षो से की जा रही थी। इस रिटर्निंग वॉल के बनने से किला स्थित गाड़ी दरवाजा रोड़ वाली बस्ती पर मिट्टी व बड़े पत्थरों का कटाव होकर नही गिरेगा क्योंकि गाड़ी दरवाजा रोड़ के ऊपर पहाड़ी पर धोबीपुरा के पीछे वाली कराड़ जो कि पुराने किले का हिस्सा है उससे बड़े-बड़े पत्थर व मिट्टी आए दिन गिरते व धंसते थे और वह नीचे रहवासियों के घरों पर आकर गिरते थे जिससे कई बार रहवासीगण गंभीर रूप से चोटिल भी हुए है। बड़े-बड़े पत्थरों व मिट्टी के बड़े भाग के धंसने से कई बार दोनों बस्तियों वालों में गंभीर विवाद भी हुए जिसमें आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुए है और लॉॅ-इन आर्डर की स्थिति भी उत्पन्न हुई है। गत वर्षों में मिट्टी व पत्थरों का क्षरण बारिश में इतना अधिक हुआ है कि नीचे की बस्तियों में नागरिकगण कई बार बाल-बाल बचे है, वहीं ऊपर की बस्तियों के मकान के भी क्षतिग्रस्त होने की संभावनाएं आए दिन रहती थी, जिसका प्रतिकुल प्रभाव ऊपर के मकान वालों की नींव पर भी पड़ रहा था। इस रिटर्निंग वॉल के बनने से दोनों बस्तियों के नागरिकगणों की जान-माल की सुरक्षा का बंदोबस्त हुआ है, वहीं प्राचीन ऐतिहासिक नगर की धरोहर किले का भी क्षरण रूका है। वार्ड क्रमांक 5 के दरवाजा रोड़ वाली बस्ती एवं धोबीपुरा बस्ती के नागरिकगणों ने उनकी वर्षो पुरानी मांग पूर्ण होने पर नपाध्यक्ष कैलाश परमार, वार्ड पार्षद अयाज पठान सहित संपूर्ण परिषद का आभार व्यक्त किया है। नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए और नागरिकगणों को बधाई देते हुए कहा कि जनहित के निर्णय परिषद द्वारा लिए जाते रहेंग। इस परिषद द्वारा नगर में ऐतिहासिक कार्य किए गए है वर्तमान में भी कई बड़ी योजनाओं का कार्य तीव्र गति से जारी है और भविष्य में भी कई और योजनाएं नगर को मिलने वाली है। सबके सहयोग से सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!