सीहोर : 2 पॉजिटिव व्यक्तियों की द्वित्तीय जांच रिपोर्ट आज निगेटिव प्राप्त होने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से घर भेज दिया गया अभी तक कुल 755 सेंपल जांच के लिए भेजे गए

2 पॉजिटिव व्यक्तियों की द्वित्तीय जांच रिपोर्ट आज निगेटिव प्राप्त होने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर से घर भेज दिया गया
अभी तक कुल 755 सेंपल जांच के लिए भेजे गए

स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मैदानी स्तर पर ग्राम एवं शहरी वार्डो में निरंतर घर-घर सर्वे कर विदेश से सीहोर जिले में लौटे तथा अन्य जिलों व राज्यों से व्यक्तियों की खोजबीन की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आए हुए करीब 344 व्यक्तियों की पहचान व पता लगाकर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक कुल 41515 है। उन्हें होम कोरेंटाईन से संबंधित गाईड लाईन की जानकारी प्रदान कर सख्त हिदायत दी गई है कि होम कोरेंटाइन गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी दी कि जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 344 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे इन सभी व्यक्तियों की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें होम कोरेंटाईन कर दिया गया है जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 41515 है।
डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। पिछले 24 घंटों में होमकोंरेटाईन की अवधि से 550 लोग बाहर आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 34312 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 755 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 715 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। शनिवार को 04 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। शनिवार को 18 सेंपलों की रिपोर्ट निगेगिव आई है तथा कुल 27 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। आज की स्थिति में हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। कोरोना संक्रमण पाजीटिव मरीजों की संख्या 5 है। कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या 1 है। कुल कंटेंमेंट एरिया 2 हैं। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 8 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है।


दोनो स्वस्थ्य होकर घर लौटे, 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे
शनिवार को जिले के लिए सबसे बड़ी राहत भरी खबर है कि बिल्किसगंज निवासी एक 35 वर्षिय व्यक्ति तथा एक बालिका आयु 12 वर्ष को कोविड केयर सेंटर से घर भेज दिया गया है। दोनों पॉजीटिव व्यक्तियों की द्वितीय कोरोना जांच रिपोर्ट आज निगेटिव प्राप्त हुई है। दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। दोनों 14 दिवस तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे जिनका स्वास्थ्य फालोअप स्वास्थ्य विभाग के सर्वे दल द्वारा 14 दिनों तक निरंतर किया जाएगा। आज दोनों ही कोरोना विजेताओं का सीहोर विधायक श्री सुदेश राय द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विधायक श्री राय द्वारा दोनों ही कोरोना विजेताओं से 14 दिन तक स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा किए गए उपचार, दी गई दवाएं, साफ-सफाई, प्रतिदिन प्रदान किया गया भोजन, नास्ता, कर्मचारियों एवं चिकित्सा स्टाफ के व्यवहार के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए स्वास्थ्य अमले के सभी कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की लडने की जरूरत है। विधायक श्री राय द्वारा द्वारा मास्क लगाने की अनिवार्यता तथा सोषल डिस्टेसिंग का पालन करने तथा कोरोना से जंग जीतने के लिए समय-समय पर शासन-प्रषासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह सभी से किया। विधायक श्री राय द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ. बी.के.चतुर्वेदी, कोविड केयर सेंटर में पदस्थ स्टाफ डॉ विपिन कुशवाहा, डॉ द्वारिका वर्मा, स्टाफ नर्स सुनीता, सुश्री श्वेता, सुश्री शहनाज, सुश्री भारती, सपोर्ट स्टाफ संजू और रोहित का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जोगेश्वर दयाल कोरी, कोविड केयर सेंटर प्रभारी डॉ.बी.के.चतुर्वेदी, श्यामपुर ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ.एच.पी.सिंह, जिला अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, जिला मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेष गर्ग, श्री विनोद सांवला जिला डाटा प्रबंधक सहित अधिकारी अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
अब कोविड केयर सेंटर सीहोर में 2 कोरोना पाजीटिव मरीज उपचार के लिए भर्ती है। क्वारंटाइन सेंटर बालक छात्रावास वैशाली नगर सीहोर में इंदिरा नगर का 01 व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती था उसकी 14 दिवस की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर आज उसे भी क्वारंटाइन सेंटर सीहोर से घर भेज दिया गया है। उसे 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने हेतु सलाह दी गई है जिसका फालोअप 14 दिवस तक स्वास्थ्य विभाग के सर्वे दल द्वारा लिया जाएगा। क्वारंटाइन सेंटर सीहोर से 4 व्यक्ति 14 दिवस की क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने पर पहले ही घर भेजे जा चुके है। अब जिला स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में कोई भी व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती नहीं है।

आज 04 कोरोना सेम्पल जांच के भोपाल भेजे गए है। उक्त चारों सेम्पल नसरूल्लागंज के है आज स्वास्थ्य सर्वे दल द्वारा बिल्किसगंज के फ्रीगंज कंटेनमेंट एरिया के 181 घरों का सर्वे कर 1045 व्यक्तियों से तथा इंदिरा नगर कंटेनमेंट एरिया के 175 घरों का सर्वे कर 556 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया। कंटेनमेंट एरिया घोषित किए जाने के बाद से स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा निरंतर वहां के निवासियों का फालोअप प्रतिदिन लिया जा रहा है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काॅल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्ष मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
#JansamparkMP
#MPFightsCorona


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!