December 3, 2023 8:50 am

विदिशा : विदिशा में पकड़ाया दुर्लभ प्रजाति का दो मुहा सांप अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 5 करोड़

विदिशा में पकड़ाया दुर्लभ प्रजाति का दो मुहा सांप अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 5 करोड़ विदिशा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि गुड़गांव थाना सांची तरफ से पारदी समाज का एक व्यक्ति खंडवा तक के अपने रिश्तेदारों पारदी समाज के व्यक्तियों के पास से दुर्लभ प्रजाति के दो मुहा सांप रेड सेंड बोया चकलोन को लेकर विदिशा तरफ से चंदगीराम पारदी को बेचने आया है

इस सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम ब्रांच प्रभारी बीडी वीरा को बताते हुए इस सूचना पर कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए रायसेन जिले के सांची के पास गुलगांव के चंगीराम पारदी को दुर्लभ प्रजाति का सर्प चकलोन रेड सेंड बोया सुभाष पारदी भीलखेड़ी थाना पिपलोद जिला खंडवा से विदिशा में देने के लिए आने वाला है इस सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी बीडी वीरा आरक्षक पवन जैन आरक्षक महेश तिवारी आरक्षक सचिन आरक्षक कुलदीप आरक्षक नारायण एवं थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक को साथ लेकर रंगाई पुलिया के पास पहुंचे तो पुलिस को दूर से देखकर चंदगीराम पारदी नदी का सहारा लेकर भाग गया मौके से सुभाष पारदी पिता सुधाकर पारदी उम्र 24 वर्ष निवासी भील खेड़ी थाना पिपलोद जिला खंडवा को पकड़ा उसके पास एक सफेद रंग की बोरी मिली जिसमें दुर्लभ प्रजाति का सर्प दो मुंह वाला मिला जिसकी लंबाई करीब 45 इंच वजन करीब ढाई किलो था जिसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत उसे मौके से गिरफ्तार किया गया है दुर्लभ प्राणी मलेशिया नेपाल चाइना एवं दक्षिण एशियाई देशों में बेचा जाता है सर अपने उस दिए गुण पाए जाते हैं एवं शारीरिक शक्ति के लिए इसका उपयोग किया जाता है घर में सुख एवं शांति समृद्धि के लिए भी इसको घर में भी रखा जाता है इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 5 करोड़ है एवं इसमें भजन के अनुसार इसकी कीमत बढ़ती रहती है तथा इस दो मुहा सांप को वैज्ञानिक भाषा में ( रेड सेंड बोया ) कहा जाता है इस सांप से जुड़ी बात है कि इसमें शारीरिक शक्ति बढ़ती है खतरनाक बीमारियों से छुटकारा मिलता है कुछ लोग इस दो मुहा सांप को गुड लक बताकर घरों में भी रखते हैं आरोपियों को पकड़ा गया है और कल न्यायालय में पेश किया जाएगा न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जाएगा इन आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका बीडी विरा की रही
इस काम में पुलिस स्टाफ ने क्राइम ब्रांच प्रभारी बी डी वीरा ,थाना प्रभारी कोतवाली जयपाल इनवाती , उप निरीक्षक संतोष वर्मा, उप निरीक्षक डोडियार, प्रधान आरक्षक पवन जैन, आरक्षक सचिन, आरक्षक कुलदीप ,आरक्षक महेश तिवारी ,आरक्षक हरकिशन आरक्षक संजय तिवारी ,आरक्षक विजय गुप्ता ,आरक्षक नारायण सिंह की सहारा निय भूमिका रही पुलिस टीम को ₹10000 से पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की गई

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!