December 5, 2023 7:06 am

देवास/सोनकच्छ: इंदौर के प्रेमी युगल ने दौलत पुर के जंगल मे की आत्महत्या,परिजनों को फोन कर किया सूचित।

देवास ब्रेकिंग न्यूज

इस जन्म मे हम एक नहीं हो सकते लेकिन मर तो सकते हो एक साथ

प्रेम में सफल नहीं होने पर इन्दोर जिले के प्रेमी युगल जोड़े ने सोनकच्छ के पास जंगल मे जहर खा कर की आत्महत्या की

अनिल उपाध्याय

देवास जिले के सोनकच्छ थाना अंतर्गत ग्राम दौलतपुर में एक युवक एवं युवती ने के शव पड़े होने की खबर सोनकच्छ पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तो दोनो प्रेमी युगल एक दूसरे को बाहों में।लेकर मृत पड़े हुवे थे उसकी बाइक ओर मोबइल भी उसके पास पड़े हुवे थे सुसाईट नोट लिखा हुआ उनके पास से मिला था उसमें प्रेम में सफल नहीं होने पर आत्महत्या कर ली l पुलिस द्वारा लाश की शिनाख्त करने पर पाया की लश बेबी (परिवर्तित नाम) 17 वर्ष एवं अंकित कामदार पिता नंदकिशोर निवासी कम्पेल थाना खुडैल जिला इंदौर उम्र 22 वर्ष के रूप में।हुई लड़की वर्तमान में 11वीं में पढ़ रही थी एवं लड़का कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था दोनो एक ही समाज के थे दोनो शादी करना चाहते थे दोनो के परिजन राजी नहीं थे जिस के बाद दोनों कल सोमवार को।घर से भाग गए और आज सोनकच्छ पास जंगल मे।जहर खा कर आत्महत्या कर ली दोनो जहर खाने से पहले जानकारी अपने अपने परिजनों को दी थी । लड़के के पिता शासकीय शिक्षक हैं शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें युवक-युवती ने लिखा है कि “हम एक दूसरे से बहुत प्रेम करते हैं हमें जब पता चला कि हम कभी एक नहीं हो सकते तो फिर हमने डिसाइड किया कि हम साथ में मर तो सकते हैं हमारे मरने के पीछे ना किसी का हाथ है और भगाने में भी ना किसी का सपोर्ट है तो हमारे मरने के बाद हमारे परिवार के लोगों दोस्तों और किसी को परेशान ना करें l”घटना की जानकारी मिलते ही देवास जिले के पुलिस उपाधीक्षक जगदीश डाबर सोनकच्छ अस्पताल पहुँचे ओर घटना की जानकारी दोनो के परिजनों से ली घटना को लेकर सोनकच्छ पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिए रात होने सुबह दोनो के।शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को दिया जाएगा

देवास से अनिल उपाध्याय की रिपोर्ट

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!