देवास/खातेगांव: कांग्रेस के नेता चुवान के पहले मंदिरो में मत्था टेक रहै है, जिन्हेै कल तक भगवा से नफरत थी – राकेश सिंह

कांग्रेस के नेता चुवान के पहले मंदिरो में मत्था टेक रहै है,
जिन्हेै कल तक भगवा से
नफरत थी,: राकेश सिंह


खातेगांव /देवास
भजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेहसील खातेगांव के आर्दश गांव अजनास पहुंचे.. जहा उन्होने मंच से संबोधित करते हुए कोंग्रेस पर साधा निशाना.. बोले
ये चुनाव देश के भाग्य का फैसला करने वाला चुनाव है।
अभी देश ओर देश के बाहर से अनेक चुनोती मिल रही है। पर मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मूलमंत्र है एक परिवार का विकास और सर्व समाज का विनाश मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया मे देश का सम्मान बढ़ा हैं, इसलिये हम कहते है कि देश बदल रहा है।
कोंग्रेस के नेता चुनाव के समय मंदिरों में माथा टेक रहे है पहले उन्होंने कहा था कि भगवा आंतक है पर सबको पता है कि भगवा तो शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने कोंग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि इन्हें शर्म आना चाहिए आतंकवाद को श्री ओर जी से सम्बोधित करते हैं और भगवा को आतंकवादी ।
राकेशसिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में सेना के हाथ मजबूत किये है
आज पाक से एक गोली चलती है तो भारत से गोला चलता है , आज देश पाकिस्तान को घर मे घुस कर मारने वाला देश है
देश का जवान हमारा रिस्तेदार हो या न हो पर उसकी सहादत पर पूरा देश रोता है
ओर कोंग्रेस के नेता उस शाहिद की सहादत पर हिसाब मांगते है।
आज हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है आज हमारे सैनिक पाकिस्तान की सीमा में जाकर उनके आतंकवादी कैंपर को ध्वस्त कर कर वापस सुरक्षित हमारी सीमाओं में लौट आते हैं आज मैं आपके बीच में विदिशा लोकसभा के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में आप लोगों के बीच में उपस्थित हुआ हूं आप सभी से निवेदन है कि भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य मत देकर रमाकांत भार्गव को विजय बनाएं इस अवसर पर विशेष रूप से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक आशीष शर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ आर एन यादव , भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी भाजयुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत, नापा: उपाध्यक्ष दिनेश राबडिया, सहित समस्त वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री खुशीलाल राठौर अर्जुन पवार ने किया !उक्त जानकारी भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी राजेश गोस्वामी ने दी


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!