थाना जावर द्वारा कई वर्षों से 4 प्रकरणों में फरार चल रहा है स्थाई वारंटी हथियार सही घूमते हुए पुलिस ने दबोचा
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा बेमियादी वारंटीओं की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अति, पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव के निर्देशन में एवं विरेंद्र कुमार मिश्र एसडीओपी आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर योगेंद्र सिंह यादव द्वारा कई वर्षों से फरार चल रहे वारंटीओं की धरपकड़ हेतु कार्रवाई करते हुए आज थाना जावर पुलिस द्वारा विगत कई वर्षों से फरार आरोपी अर्जुन राणा पिता पर्वत सिंह जाति सेंधव उम्र 30 वर्ष निवासी बनखेड़ा जावर को अवैध हथियार एक लोहे का धारदार बकके के साथ पकड़ा आरोपी विगत कई वर्षों से न्यायालय बेमियादी को वारंटो में फरार चल रहा था। आरोपी के लगभग 17 प्रकरण पूर्व के दर्ज हैं ।तथा माननीय न्यायालय से आरोपी के चार अलग-अलग प्रकरणों में फरारी स्थाई वारंट जारी किए गए। आरोपी की गिरफ्तारी में पीएसआई कृष्णा मंडलोई, आरक्षक संतोष मीणा, आरक्षक अनिल, आरक्षक मृत्युंजय ,आरक्षक चंदर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।