विद्युत मेंटेनेंस के कार्य के दोराण खातेगांव शहर एंव उसके अंतर्गत आने वाले गांवो मे में 7.9 एवं 11 जून को सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक विद्युत प्रदाय रहेगा बंद
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल वितरण केंद्र खातेगांव के जेई देवेंद्र बाथरी ने बताया कि ग्रीड रिनोवेशन मेंटेनेंस कार्य हेतु खातेगांव शहर सहित आस-पास के गांव में 7 एवं 9 एवं 11 जून को विद्युत प्रदाय बंद रहेगा . इन तारीखों में विद्युत मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा इसलिए खातेगांव नगर वितरण केंद्र के अंतर्गत विद्युत व्यवस्था के यह गांव प्रभावित रहेंगे खातेगांव नगर वरवई बरछा चंदवाना सन्नोद नयापुरा बजगांव संदलपुर आदि ग्राम में सुवह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा
Post Views: 12