पुलिस ने पकड़ा गांजा
खातेगांव खातेगांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम रिछी और सूकेडी के बीच रिया टेकरी के केपास मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपक पिता कमल सिंह मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी सुकेड़ी को 1 किलो 100 ग्राम गाजा सहित धर दबोचा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रीछी के आगे एक थैली में गांजा खुलेआम ले जा रहा है तभी टी आई सज्जन टीआई के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसे हम राह फोर्स के पंचान के शासकीय वाहन से दबिश देकर उक्त आरोपी को धर दबोचा जिसके पास से एक प्लास्टिक की थैली थी जिसकी तलाशी ली गई जिसमें 1 किलो 100 ग्राम गांजा पाया गया मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे थाना लाया गया वापसी पर अपराध क्रमांक धारा 8 बटे 20 एनटीपीसी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को देवास पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया जिसमें एस आई के एल राठौर आरसी बिल्लो रे पीएसआई नीलम राठौर आरक्षक रवि राव राहुल आर्य मनीष बाथोले जितेंद्र तोमर आदि का योगदान रहा
