साड़ी,पाउच, कपड़े की दुकानें खोलने पर पुलिस ने पकड़ा, चार पर एफआईआर
आष्टा। शुक्रवार 1 मई को सुबह 10 बजे के करीब एसडीएम अंजू अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर तहसीलदार रघुवीर मरावी, नायब तहसीलदार अंकिता वाजपेयी, नगर निरीक्षक अरुणा सिंह नगर के प्रमुख मार्गों के उन प्रतिष्ठानों पर पहुंचे जिन्हें शासन एवं जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी थी ।ऐसी नगर की तीन कपड़ा एवं एक पाउच की दुकान को प्रशासन के अमले ने सील करके उन दुकानदारों में हलचल उत्पन्न कर दी जो नियम का उल्लंघन करके व्यापार व्यवसाय कर रहे थे।
लॉकडाउन-2 होने के बाद भी शुक्रवार की सुबह शहर के अलग-अलग इलाकों में किराना से लेकर सैलून ,पान मसाला और कपड़े की दुकानें तक खुल गईं। पुलिस – प्रशासन को देखकर कुछ दुकानदारों ने शटर डालकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने ऐसे चार दुकानदारों राधिका साड़ी सेंटर बुधवारा, हरिओम रेडीमेड उदेनिया कॉलोनी, ब्रजरानी राजस्थानी साड़ी सेंटर राठौर मंदिर के पास एवं पारस जैन की साईं कॉलोनी स्थित पान मसाला पाउच को पकड़ा और इन पर आपदा प्रबंधन की धारा 51,60 एवं भादवि की धारा 188 का प्रकरण दर्ज कर नगर में हलचल मचा दी है। इन सभी चारों दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इसके अलावा बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के चालान काटकर जुर्माना भी वसूला। विदित रहे कि इसके पूर्व बीते माह में कसाई ्पुरा चौराहा पर 3 दूध डेरियों की दुकानों को सील किया गया था।