आष्टा पुलिस को मिली सफलता बोलेरो एक्टिवा और मोटरसाइकिल के साथ एक कंजर पुलिस गिरफ्त में
पिछले कुछ महीनों से आष्टा क्षेत्र में हो रही महान चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट दिखाई दे रहा था इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एसएस चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं एसडीओपी आष्टा श्री वीरेंद्र मिश्रा के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इस हेतु टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी कुलदीप खत्री उप निरीक्षक प्रियंका यादव प्रधान आरक्षक अशोक श्रीवास्तव आरक्षित आरक्षक जितेंद्र आरक्षक शैलेंद्र आरक्षण चंद्र प्रताप आरक्षक शैतान सिंह सैनिक घासीराम और सैनिक नारायण सिंह को लगाया गया पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पदमसी रिछारिया जोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक को रोका गया जो अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर पास के खेतों में दौड़ लगाने लगा जिसे घेराबंदी कर बमुश्किल पुलिस ने पकड़ा पकड़ने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम देवी सिंह पिता सलीमा सिसोदिया जाति कंजर उम्र 42 वर्ष निवासी पीपल रावा होना बताया आरोपी से मोटरसाइकिल के आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 41 एमएस 7703 को विधिवत जब किया गया पुलिस की पूछताछ के दौरान युवक ने कई अन्य चोरी भी स्वीकारी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की गई एक बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीए 7985 एवं एक्टिवा गाड़ी सफेद कलर एमपी 37 एस ए 5873 बरामद करने में सफलता हासिल की लेकिन दूसरी ओर कंजरों के हौसले बुलंद नजर आए पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी मोटरसाइकिल आष्टा नगर से कंजरो द्वारा उठा लेना पुलिस को खुली चेतावनी देता नजर आया अब देखना यह है क्या पुलिस इन आपराधिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करती है?