आष्टा के लिए बड़ी राहत की खबर,जांच हेतु 5 लोगे के भेजे सेम्पल में से 3 की आई रिपोर्ट,तीनो की सेम्पल रिपोर्ट नेगेटिव आई,ये तीनो ग्राम दीपलाखेड़ी, बांदरिया हाट, अरनिया जौहरी के है उक्त जानकारी बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने बताया की आज इन तीनो को भेजा जायेगा घर घर पर भी 14 दिनों तक रहेगी निगरानी
बी एम ओ डॉ प्रवीर गुप्ता से सीहोर न्यूज़ दर्पण की बातचीत के अनुसार कुल 5 सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे 5 में से तीन सैंपल जो कि मोटरसाइकिल पर दिल्ली से आष्टा आये थे उनकी कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अन्य 2 लोगो की रिपोर्ट का अभी इन्तज़ार है।
Post Views: 8