आष्टा:8 युवको के कोरोना सैंपल नेगेटिव , सभी लोक डाउन का पालन करे, अब तक नगर ग्रीन जोन में,कोरोना योद्धाओ को सैल्युट।

रायसेन मुख्यालय में कोरोना वायरस के 3 और संक्रमित मिले हैं। तीन दिन पहले रायसेन के वार्ड नंबर 6 में एक मरीज मिला था। अब रायसेन जिले में मरीजों की संख्या 4 हो गई है। जिला मुख्यालय के ये वही इलाके हैं जहां जमातों का मूवमेंट ज्यादा हुआ । वही सोमवार को रायसेन में जिन 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से एक सीहोर जिले की आष्टा तहसील से तो दूसरा सोहागपुर से गया था,लेकिन यह लोग 21 मार्च को ही रायसेन पहुंच गए थे ।
हालांकि आष्टा और सोहागपुर से लौटे दोनों मरीज रायसेन के ही रहने वाले हैं।रायसेन जिला प्रशासन को इनके दूसरे शहर से आने की जानकारी मिलने के बाद इन्हें रायसेन के दरगाह में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया था।वही रायसेन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होशंगाबाद और सीहोर जिला प्रशासन को इनके कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी है।इसके बाद यह जानकारी मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ और तत्काल मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सुधीर डेहरिया आष्टा पहुंचे जहा आष्टा बीएमओ प्रवीण गुप्ता से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए वही पता लगाया जा रहा था कि ये युवक कहा कहा गए और किन किन लोगों से मिले । मिलिजानकारी अनुसार यह लोग जमाती बताये जा रहे है और आष्टा के खाचरौद, सिद्धिगंज, पगारिया, निलबड़ बुरााना खेड़ी,नीलबड़ और खजुरिया कासम गांवों में गए थे अब स्वास्थ्य विभाग इन गांवों पर नजर बनाए हुए थे इसी तारतम्य में जिन लोगो के संपर्क में यह युवक आये थे उनमें से लगभग 30 लोगों को मॉडल स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था और इनमें से अत्याधिक संपर्क में आए हुए 8 लोगों के सैंपल भेजे गए थे

आष्टा बी एम ओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राहत भरी खबर सुनने को मिली की आष्टा तहसील से भेजे गए 8 सैंपल के परिणाम आए हैं और सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं सैंपल की रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले ने साथ ही नगर की जनता ने राहत की सांस ली है


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!