साहू समाज ने मॉ कर्मादेवी की 1004 वी जयंती पर निकाला भव्य जुलुस
साहू समाज धर्मशाला में हुए धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
आष्टा :- साहू समाज की अधिष्ठात्री भक्त शिरोमणी मॉ कर्मादेवी की पावन जयंती स्थानीय साहू समाज ने श्रृद्वापूर्वक एवं धूमधाम से मनाई। शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाने वाली मॉ कर्मादेवी जयंती पर विशाल चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया तत् पश्चात् स्थानीय साहू धर्मशाल में भगवान लड्डू गोपाल एवं मॉ कर्मादेवी की विधि विधान से श्रृद्वापूर्वक समाजजन् द्वारा पूजन की गई।
भक्ति एवं उत्साह से लबरेज साहू समाज ने अपनी आराध्या मॉं कर्मादेवी के जयंती दिवस पर भव्य जुलुस समाज की सेमनरी रोड धर्मशाला से आरंभ कर नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला। परम्परा अनुसार चल समारोह का स्थानीय सामाजिक, राजनैतिक संगठनो ने स्वागत किया। चल समारोह में साहू समाज के स्त्री, पुरूष एवं युवाजन् भक्तिगीत की धुन पर नाचते गाते ओर गगनभेदी मॉ कर्मादेवी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। चल समारोह में अनुशासन एवं विशेष पोषाक आर्कषक लग रहे थे, वही शासन द्वारा कोनोरा वायरस के प्रभाव को देखते हुए दिए गए निर्देशो का पालन कर रहे थे। जुलुस का समापन साहू समाज धर्मशाला पर हुआ, जहां साहू समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ गल्ला व्यापारी मांगीलाल साहू ने बताया कि तैलिक वंशीय साहू समाज की आराध्य मॉ कर्मादेवी भगवान कृष्ण की परम भक्त थी, उनका जीवन सेवा, त्याग, भक्ति ओर समर्पण का उदाहरण हैं। उनकी रूचि सामाजिक ओर धार्मिक कार्यो में तन, मन ओर धन से लगे रहने की थी। विगत हजार वर्ष से मॉ कर्मादेवी की गौरवगाथा जनमानस में श्रृद्वा एवं भक्ति के साथ चली आ रही हैं ओर समाज को प्रेरणा प्रदान करती हैं। आष्टा साहू समाज संगठित समाज हैं, तभी समाज की भव्य धर्मशाला आष्टा जैसे छोटे शहर में हैं। समाज को हम एकजुट, शिक्षित एवं उन्नत करने की दिशा में साथ मिलकर प्रयास करें तभी मॉ कर्मादेवी के प्रति हमारी सच्ची श्रृद्वा प्रकट होगी।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्री किशन साहू, मनोहर साहू, कैलाश साहू, प्रहलाद साहू, पारस साहू, राधेश्याम साहू, घासीलाल साहू, मोहनलाल साहू, बाबूलाल साहू, पुखराज साहू, दर्शनलाल साहू, चम्पालाल साहू, मांगीलाल साहू, अशोक साहू, रूपेश राठौर, अनिल साहू सैनिक, युवा संगठन अध्यक्ष जीतेन्द्र साहू, मनोज साहू, सतीश साहू, उमेश साहू, दीपेश साहू, रिंकू साहू, जयदीप साहू, हरिओम साहू, उमेश साहू, विष्णु साहू, राकेश साहू, नीरज साहू, मनीष साहू, मोनू इंजी0, राहुल साहू, जयप्रकाश साहू, भानू साहू, शैलेन्द्र साहू, अनिल साहू, जीतेन्द्र साहू, राम साहू, श्याम साहू, लखन साहू, महिला मंडल श्रीमति लक्ष्मी साहू, राजूदेवी साहू, गंगादेवी साहू, निक्की साहू, रजनी साहू, शौभा साहू, कृष्णादेवी साहू, सुषमा साहू, रीना साहू, प्रीति साहू, सुशिला साहू, कृष्णा साहू, सीमा साहू, पूनम साहू, सरिता साहू, सोनिया साहू, आशा साहू, अयोध्या साहू, ज्योति साहू, बीना साहू, हेमलता साहू, आरती साहू, ममता साहू, सीमा साहू, अर्चना साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज साहू ने किया। आभार आरूष साहू ने व्यक्त किया।
Leave a Reply