December 5, 2023 8:07 am

आष्टा : शासकीय मॉडल स्कूल के कच्चे मार्ग पर होगा कांक्रीटीकरण, हुआ भूमिपूजन

शासकीय मॉडल स्कूल के कच्चे मार्ग पर होगा कांक्रीटीकरण, हुआ भूमिपूजन
आष्टा। वर्तमान परिषद द्वारा नगर में मौजूद दो दर्जन से अधिक शासकीय व अशासकीय स्कूलों के प्रमुख मार्गो का निर्माण किया गया है, इनमें वे स्कूल भी है जिनके पहुंच मार्ग बेहद कच्चे व कीचड़ से शनै हुए थे और उन पर आवागमन करने में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। परिषद द्वारा पूर्ण संवेदनशीलता रखते हुए इन स्कूलों के मार्गो का उन्नयन किया गया है। राज्य शासन द्वारा मुगली रोड़ पर शासकीय मॉडल स्कूल का निर्माण किया गया था, किंतु उक्त नवनिर्माणाधीन भवन तक पहुंचने के लिए पक्के मार्ग का अभाव था, जिसके लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा इस मार्ग को बनाए जाने की मांग की गई थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उक्त मार्ग को बनाया जा रहा है।
इस आशय की जानकारी नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने देते हुए बताया कि उक्त मार्ग लगभग 6 लाख 83 हजार रूपये की लागत से बनाया जा रहा है इसके बनने से स्कूल के स्टॉफ, विद्यार्थीगण एवं उनके अभिभावकों को आवागमन के लिए एक सुलभ मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। उक्त कार्य का भूमिपूजन नपाध्यक्ष कैलाश परमार, पार्षद प्रतिनिधि पंकज यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला प्राचार्य मुकेश सोलंकी, राजेश बनवट, पार्षद प्रतिनिधि अनिल धनगर, एल्डरमेन प्रदीप प्रगति, शैलेष राठौर, राजेन्द्र गेहरवाल, ममता हाटेकर, दिनेश गेहरवाल, नरेन्द्र राजपूत, मानसिंह चौहान, सुनील देलमिया, मोनिका गुणवान, रूचि सेन, नेहा सोनी, राहुल मालवीय, विनोद नागदा, महेन्द्र बाथम, अखलेश सेन, वीरेन्द्र पाल, उमेश शर्मा, शुभम शर्मा, महेन्द्र रावत, राजाराम मालवीय आदि मौजूद थे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!