शहर के मध्य अंजनी नगर कॉलोनी में बिना मंजूरी के गाड़े गए बिजली के अवैध खंबे , बना प्रकरण
नगर के सेमनरी रोड पर अंजनी नगर कॉलोनी में कॉलोनाइजर ने बिजली वितरण कंपनी की बिना स्वीकृति के बिजली के खंभे एवं उन पर केबल बिछा दी इस पर कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने खंबे से केबल जप्त कर ली लोगों का कहना है कि यह सब अवैध कार्य होने तक बिजली कंपनी के अधिकारियों को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं लगना कई प्रकार की शंका को जन्म देता है इसमें बिजली कंपनी के अफसर भी शामिल हो सकते हैं जो जांच का विषय है
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सेमिनरी रोड पर मुकेश मेवाडा द्वारा अंजनी नगर कॉलोनी काटी गई इस कॉलोनी में कॉलोनाइजर द्वारा बिजली विभाग से कोई भी परमिशन लिए बगैर लगभग 8 बिजली के खंभे गाड़ कर उन खंभों के ऊपर केवल भी खींच ली गई जब इसकी सूचना किसी तरह से मध्य प्रदेश बिजली वितरण कंपनी के ए डीके कटारे को लगी तब उन्होंने अपने जेई मिथिलेश यादव के साथ बिजली वितरण कंपनी कर्मियों का एक दल अंजनी नगर कॉलोनी भेजा उन्होंने मौके पर पाया कि लगभग 8 बिजली के खंभे कॉलोनी में लगे हुए हैं तथा इन खंभों पर बिजली कनेक्शन के लिए तारों को भी बिछाया गया है जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बिजली खंभों पर कसी केबल को जब किया गया इस संबंध में ए डीके कटारे से जब हमने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर बिजली वितरण कंपनी आष्टा से जेई मिथिलेश यादव के नेतृत्व में जिस दल को जांच के लिए अंजनी नगर भेजा गया था वहां उन्हें शिकायत सही मिली मौके पर से बिजली के खंभों के ऊपर खींची गई केबल जो बिजली कनेक्शन के लिए अवैध रूप से डाली गई थी जप्त की गई तथा कॉलोनी प्रमुख मुकेश मेवाडा के खिलाफ मध्य प्रदेश बिजली वितरण कंपनी द्वारा आष्टा थाने में एक लिखित सूचना कार्यवाही के लिए भेजी गई कंपनी की उक्त सूचना पर पुलिस ने अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है कॉलोनी में बिना अनुमति के बिजली खंभों को गाना कई सवालिया निशान पैदा करता है