आष्टा शनी सिगनापुर कि तरह ही होगी शीला की स्थापना साथ में नवग्रह देवता की होगी स्थापना
आष्टा
के अति प्राचीन प्रसिद्ध खेड़ापति मंदिर परिसर के सामने शनि मंदिर का भूमि
पूजन आज समिति के सदस्यों द्वारा किया गया समिति के सर्वे सर्वा ने
बताया कि मंदिर का निर्माण भव्य रूप से किया जावेगा इस पुनीत कार्य के लिए
जहां एक और मंदिर निर्माण के लिए होने वाले खर्च के लिए दानदाता आगे आए हैं
वही नगर के अन्य दानदाताओं से भी सहयोग की अपेक्षा की है भूमि पूजन के
अवसर पर मनीष गोस्वामी संजय जोशी पवन पाठक मनीष धरवा विनोद दरोगा सजन
ठेकेदार दीपक सोनी गगन खत्री लखन सेन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे बताया जा
रहा है कि मंदिर निर्माण में लगभग तीन लाख से अधिक का खर्च होगा
Post Views: 5