आष्टा ।। आष्टा नगर के ह्रदय स्थल बड़ा बाजार पीपल के नीचे विशाल जन समुदाय को सम्बोधित किया ओजस्वी वक्ता कवि ह््रदय, अपनी वाणी से जन जन का कल्याण करने वाले गणाचार्य पुष्पदंत सागर जी गुरुदेव के परम शिष्य आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज ने हजारो की संख्या में उपस्थित जन समुदाय को व्यक्त किये मीठी वाणी बोलने से ही जीवन मे कठिन से कठिन कार्य को भी सरल किया जाता है
ऐसी वाणी बोलिये मन का आपा खोय
इस धरती पर जितने भी महापुरुष हुए उन सभी ने अपनी मीठी वाणी से इस जग को अनुपम सन्देश देकर अपने जीवन को महान बनाया है
भारत देश के रास्ट्रपति अब्दुल कलाम जो कि परिवार से बहुत गरीब थे वे भी अपनी वाणी से ही इस देश के महान व्यक्ति बने थे
आज 16 वर्षो बाद आष्टा आया हु आप लोगो का स्नेह प्रेम पाकर अभिभूत हु
आष्टा में बड़ी आश्था है भगवान महावीर ने भी संसार को प्रेम से रहने का संदेश दिया
प्रेम ओर मैत्री भाव ही एक ऐसा सूत्र है जिससे आप दुसरो का दिल जीत सकते है धर्म सभा को आचार्य प्रमुख सागर ने भी किया सम्बोधित,
प्रातः काल की बेला में गुरुदेव को सुनने उमड़ा जन सैलाब
सर्दी भी पड़ी फीकी गुरु भक्ति के आगे
आचार्य श्री ने दिया मीठी वाणी बोलने का नियम
7 से 10 जनवरी तक चलेगा ज्ञान गंगा महोत्सव
प्रतिदिन होंगे प्रातः 8रू30 बजे प्रवचन
नगर के जन प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं समाज बन्धु थे उपस्थित
आज की धर्म सभा के प्रारम्भ में गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज के चित्र अनावरण दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष यतेंद्र जैन श्रद्धा,,महामंत्री कैलाश जैन चित्रलोक,नगर के प्रथम नागरिक श्री कैलाश परमार,कैलाश चन्द जैन सपब दिलीप सेठी,रमेश जैन आदिनाथ,पवन जैन अलीपुर , मुकेश बड़जात्या, धनरूपमल जैन , कालू भट्ट, मनोज जैन सुपर आदि लोगो ने किया ।
पूज्य श्री के पाद प्रक्षालन का परम सौभाग्य समाज गौरव ब्रम्हचारी श्री अशोक भईया जी कैलाश जैन चित्रलोक , कोमल जैन , राजू जैन लक्षपति परिवार को प्राप्त हुआ ।
मंच संचालन सुरेंद्र जैन शिक्षक अलीपुर ने किया
दिगम्बर जैन पंचायत समिति के श्री शरद जैन ने बताया कि पूज्य आचार्य पुलक सागर जी महाराज के आष्टा आगमन पर 7 से 10 जनवरी तक प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे बड़ा बाजार में प्रवचन होंगे । एवं सायंकाल 6.15 पर आनन्द यात्रा गुरुभक्ति किला मन्दिर पर होगी ।।
प्रतिदिन समस्त कार्यक्रमो में समय पर पधार धर्म लाभ लेने की अपील मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल अरिहंत जैन धीरज जैन सोहित जैन,अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच के मनीष पोरवाल, सन्तोष भंवरा, पंकज अष्टपगा सन्दीप बिंदिया, राजेश जैन मनीष सेठिया आदि लोगो ने की है ।