आष्टा : मा.शी. म.बोर्ड परीक्षाओं में नगर के बच्चो ने मारी बाज़ी

हायर सेकेंड्री की प्रवेश प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में होली एंजल स्कूल के जय जाट ने 500 में से 493 अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में छटवां स्थान तथा कृषि समूह में शाउमावि खामखेड़ा जत्रा के छात्र सुनील राजपूत ने 500 में से 452 अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया।

वही हाई स्कूल परीक्षा में जिले की प्रावीण्य सूची में मार्टिनेट विद्यालय की छात्रा रानी शिवहरे ने 500 में 487 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रीतेश विश्वकर्मा ने 7 वा स्थान प्राप्त किया।

संस्कृति स्कूल के चिराग सोनी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल कक्षा 12वीं में अतुल गोठी 91.8, मोनिका जायसवाल 89.4 , अभिषेक 86 , विकास मेंवाड़ा 78.8 , मंगलेश 77.6, योगिता बामनिया 76.2 , वैष्णवी लखेरा 75.8 , सर्वेश जायसवाल 75.4 , शुभम ठाकुर 75.2, इसी प्रकार कक्षा 10वीं में गुनगुन राठौर 93.8 अंक लेकर विद्यालय में अव्वल रही।

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के ऋषभ जैन पिता संजय जैन ने हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 92.6% अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है

वहीं अमन परमार 92.2, अमीषा दरबार 91.8 अनुराग राजपूत 91.8, गरिमा सेन 90.4, योगिता वर्मा 87,  कल्पना वर्मा 86.6, दीपा जायसवाल 86, सुमीत माहेश्वरी 85.2, सपना मेंवाड़ा 84.2 सचिन मालवीया 84.2 सुनील गुर्जर 84, काजल वर्मा 82.2, अंशिका मकरैया 79, विकास तोमर 78.2, सलोनी वर्मा 78.2, सलोनी मेंवाडा 77.2, अमन चंद्रवंशी 77, आकाश परमार 76.6, याशिका धाड़ीवाल 76.2, तनु सोनानिया 76.2 ऋषिका परमार 75.6, दीपक माहेश्वरी 75, तरूणा वर्मा 75, सहित सर्वाधिक विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व विशेष योग्यता अर्जित की।

शास्त्री विद्यालय के कक्षा 12वीं में नेहा जोशी ने कॉमर्स संकाय से  89.8, साइंस संकाय से गोविंद ठाकुर ने 85.2, नीरज साहू एवं रितश सोनी ने 81.2 तथा कक्षा 10वीं में वैदिक माहेश्वरी 88, जैनी हसन 86, सुमित वर्मा ने 85। वही कक्षा 12वीं में अनुष्का जोशी 80, विनिता कुशहवाह 79.8, कशा हसन 78.8, मंजु कुशवाह 78.2, संभव जैन 77.4, अमिता चौरसिया 75.6 , अनमोल ताम्रकार एवं इलियास ने 75, 10वीं में दीपक गोस्वामी 85, पंकज मालवीय 85, मोनिका माली  84, शेखर मितवाल 81, पायल विश्वकर्मा 80, सुशील मेवाड़ा 78.2, शिवम मितवाल 77, आयुशी विश्वकर्मा ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!