आष्टा : महिला जागृति मंच मेन ने भक्तामर जी का किया पाठ

महिला जागृति मंच मेन ने भक्तामर जी का किया पाठ 

आष्टा। प्रत्येक माह अखिल भारतीय महिला जागृति मंच मेन द्वारा अपनी जागृति टीम की सदस्य के निवास पर श्री भक्तामर जी का पाठ एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उसी श्रृंखला में चंदन नगर कॉलोनी में रहने वाली श्रीमती अंतिम दीपक जैन कंचन के निवास पर भक्तामर जी का पाठ का गायन जागृति मंच की टीम द्वारा भक्ति भाव के साथ किया गया अंत में राष्ट्रीय संत आचार्य पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मंच की आरती का गायन किया गया। महिला जागृति मंच की प्रीति जैन एवं श्रद्धा गंगवाल ने बताया कि मंच की लगभग सभी सदस्य इस धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे वहीं भक्तांबर जी पाठ पूर्ण होने के बाद लकी गेम में प्रथम श्रीमती शीतल भूपेंद्र जैन,द्वितीय श्रीमती दीपा दीपक जैन ,तृतीय श्रीमती श्वेता मनीष जैन रही। आयोजक श्रीमती जैन ने तीनों को पुरस्कृत कर बधाइयां दी।

——————————————

संगीतमय भक्तांबरजी पाठ सम्पन्न

आष्टा‌। रमेश कुमार मनोज कुमार मनीष कुमार जैन आमगड़ा वाले के नवीन प्रतिस्थान व नूतन गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर परिवार द्वारा श्री भक्ताम्बर जी पाठ का भव्य आयोजन कराया गया। जिसमें आष्टा समाज के धर्म प्रेमी बंधुओं ने बड़ी संख्या में पहुंच कर संगीतमय भक्ताम्बरजी पाठ का आनन्द लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया । पार्श्वनाथ भक्ताम्बर भक्ति मंडल एवं पुलक-महिला जागृति मंच मेन द्वारा मंत्र मुग्ध कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति पर श्रोता जन व मातृ शक्ति भक्ति में झूमते नजर आए। वहीं समाज के कई वरिष्ठ जनों ने पहुंच कर बधाई दी ।भक्ति की बहार ऐसी थी कि पूरा घर अतिथियों से भरा नजर आ रहा था।

                       सुन्दर सफल संगीतमय भक्तांबरजी पाठ की प्रस्तुति देने पर पार्श्वनाथ भक्ताम्बर भक्ति मंडल एवं पुलक-महिला जागृति मंच मेन मंडल सहित सभी ने सफल कार्यक्रम के लिए पुलक मंच मेन के मनीष भाई को बधाई दी व पुलक-महिला जागृति मंच मेन शाखा के अध्यक्ष जितेंद्र जैन जेके, सीमा गंगवाल ने अपनी टीम के मनीष व उनके परिजनों रमेश कुमार ,मनोज कुमार मनीष कुमार जैन आमगड़ा वाले का स्वागत व सम्मान किया। आयोजक परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!