आज 23.06.2020 को पं.श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का स्मृति दिवस विधायक कार्यालय एवं आष्टा नगर मंडल एवं विधानसभा में विभिन्न बूथों पर मनाया गया आज उक्त कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धारासिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि पं.श्यामाप्रसाद मुखर्जी शुरू से ही दो निशान दो विधान के विरोधी थे क्षेत्रीय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने अपने संबोधन में कहा कि प,श्यामाप्रसाद मुखर्जी देश के लिये लड़ते लड़ते आज के डी शहीद हुये थे उन्होंने कश्मीर के लिये लगातार लड़ाई लड़ी प.श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी आज उनकी पार्टी जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी बनी और आज देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर आज केंद और कई राज्यों में आज भाजपा की सरकार उनके पद चिन्हों पर चलकर बनी आष्टा नगर में प.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस वार्ड क्र. 1,2,3,अलीपुर में वार्ड न.15,12,,07,14,16,18, आदि में भी मनाया गया उक्त कार्यक्रम का आयोजन शोशल मिडिया पर फेसबुक तथा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से भी आयोजित किया गया दोनों माध्यम से सैकड़ो कार्यकर्त्ता उक्त आयोजन से जुड़े ।
