भाजपा द्वारा खेत धरना आयोजित
आष्टा(नि.प्र.) भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल आष्टा के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार स्थानीय डाबरी सोसायटी इन्दौर नाके पर खेत धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों की जो कांग्रेस के द्वारा उपेक्षा प्रारम्भ हो गई है तथा किसानों की 2 लाख की कर्ज माफी का वादा पूरा नही किया गया। मुआवजे नही मिल रहे है। यूरिया नही मिल रहा है, भरपूर बिजली नही मिल रही है। आदि मांगो को लेकर आन्दोलन किया गया। केन्द्र सरकार द्वारा भरपूर युरिया देने के बाद भी प्रदेश सरकार यूरिया की काला-बाजारी नही रोक पा रही है। दुगुने दामों में युरिया की बिक्री हो रही है। उक्त समस्याओं को लेकर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के नेतृत्व में आन्दोलन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कई किसान भाईयों ने अपनी-अपनी समस्याऐं रखी और कांग्रेस सरकार को जी-भरकर कोसा। इसी प्रकार का आयोजन आष्टा विधानसभा में जावर मण्डल, सिद्दीकगंज मण्डल, कोठरी मण्डल, पगारियाराम, पटारिया गोयल आदि जगह इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। मैना मण्डल के पटारिया गोयल ग्राम में सांसद महेन्द्रसिंह सौलंकी के आतित्य में तथा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण किसान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। सांसद महेन्द्रसिंह सौलंकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि, मोदी सरकार अपने वादो पर खरा उतर रही है और किसान सम्मान निधि के 6000 रूपये का वादा भी पूरा कर रही है। साथ ही साथ धारा 370 का हटाना, अयोध्या मंदिर का वादा तथा देश हित के अन्य सभी कार्यो को कर रही है, परंतु कमलनाथ सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नही कर पा रही है। विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने अपने सम्बोधन में कहा, कि कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी ने किसानों को 2 लाख रूपये की कर्जमाफी 10 दिनों में पूरा करने को कहा था, आज मुझे एक वर्ष हो गया, एक भी किसान की सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में 2 लाख रूपये की कर्जमाफी नही हुई है। राहुल गांधी के अनुसार 10 दिनों में मुख्यमंत्री कमलनाथ को हटना था, परंतु कमलनाथ अब भी नही हटे तो हम आन्दोलन करके इन्हें हटा देंगे। चाहे हमें इसके लिये सड़को पर ही क्यों न आना पड़े। इस सरकार की उल्टी गिनती चालू हो गई है। किसानों की हाय कमलनाथ की कपटनाथ सरकार को लगना चालू हो गई है। उक्त कार्यक्रम में नगरमण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, मैना मण्डल अध्यक्ष भगवानसिंह मेवाड़ा, विशाल चौरसिया, सुरेश परमार, धनरूपमल जैन, सलीम ठेकेदार, सुरेश परमार, डाबरी सरपंच, कन्हैया गेहलोत, जिला महामंत्री गजराजसिंह पटेल, कालू भट्ट, अवनीश पिपलोदिया, हरेन्द्र ठाकुर, भुरू भाई पार्षद, शंकरलाल पूर्व सरपंच, रामचन्दरसिंह सरपंच डाबरी, संतोष जी डाबरी, ओमप्रकाश डाबरी, नरसिंह जनपद सदस्य, जीवनसिंह मेवाड़ा डूका, सुबोधसिंह पूर्व सरपंच काजीखेड़़ी, सुरजसिहं, कैलाशचंद डाबरी, शंकरलाल नेताजी, राधेश्याम, हरि मालवीय, सजनसिंह, कृपालसिहं मेवाड़ा, कमलेश विश्वकर्मा, संदीप बालोदिया, राकेश मकवाणा, सिद्दूलाल रेकवाल, चेनसिंह, लीलाधर मर्दाखेड़ी, रामेश्वर मण्डलोई, मुकेश मकवाणा आदि
Leave a Reply