प्रसूता ने जन्म दिया सुंदर सी बच्ची को,डायल १०० के पायलट और आरक्षक की सूझबूझ से जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित
/आष्टा / सुबह 5 बजे अलीपुर बायपास पर घुम्मकड़ जाती के रहने वाली गर्भवती महिला को108 की बजाय 100 डायल के पहुचाने का मामला सामने आया है ।
दरअसल आष्टा शासकीय अस्पताल से 2 किलोमीटर दूर शुजालपुर बायपास पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को इमरजेंसी कॉल किया लेकिन काफी देर तक नही लगा तो गर्भवती महिला की सास पैदल दौड़ते हुए बायपास नोडल पाइंट पर ही खड़ी डायल100 से मदद मांगी जिसके बाद डायल 100 के प्रभारी सुरेन्द शर्मा और 100 डायल के पायलट राहुल कुमार ने भोपाल से इंवेट प्राप्त कर तुरंत गर्भवती महिला को शासकीय अस्पताल पहुचा कर भर्ती भी कराया ।
गर्भ महिला का नाम निरमा पति का नाम रोशन
100 डायल प्राभरी सुरेंद्र शर्मा ने बताया सुबह ६ बजे एक महिला दौड़ती हुई आयी और बोली कि 108 को फोन नही लग रहा हमने तत्काल भोपाल से इंवेट प्राप्त कर समय रहते प्रसूता को शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया और भर्ती करवाया । वही महिला 10 मिनिट बाद ही एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया
बता दें कि डायल 100 की तत्परता और सूझबूझ से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है
वही अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर प्रवीण गुप्ता ने बताया कि १०० डायल समय रहते सही समय पर प्रसूता को अस्पताल लेकर आई अन्यथा महिला और बच्ची का स्वास्थ्य खराब हो सकता था
वही महिला की सास ने भी 100 डायल के इस कदम को तारीफ की
सकुशल अस्पताल में भर्ती डिलेवरी हुई
वही पूरे मामले पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि यदि ऐसा कुछ मामला सामने आया है तो जरूर 100 डायल के प्राभरी सुरेंद्र शर्मा ओर पायलट राहुल कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा