December 10, 2023 4:10 am

आष्टा : प्रसूता ने जन्म दिया लाडली लक्ष्मी को , डायल १०० के पायलट और आरक्षक की सूझबूझ से जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित,पायलट और आरक्षक होंगे पुरस्कृत ।

प्रसूता ने जन्म दिया सुंदर सी बच्ची को,डायल १०० के पायलट और आरक्षक की सूझबूझ से जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित

/आष्टा /  सुबह 5 बजे अलीपुर बायपास पर घुम्मकड़ जाती के रहने वाली गर्भवती महिला को108 की बजाय 100 डायल के पहुचाने का मामला सामने आया है ।
दरअसल आष्टा शासकीय अस्पताल से 2 किलोमीटर दूर शुजालपुर बायपास पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को इमरजेंसी कॉल किया लेकिन काफी देर तक नही लगा तो गर्भवती महिला की सास पैदल दौड़ते हुए बायपास नोडल पाइंट पर ही खड़ी डायल100 से मदद मांगी जिसके बाद डायल 100 के प्रभारी सुरेन्द शर्मा और 100 डायल के पायलट राहुल कुमार ने भोपाल से इंवेट प्राप्त कर तुरंत गर्भवती महिला को शासकीय अस्पताल पहुचा कर भर्ती भी कराया ।

गर्भ महिला का नाम निरमा पति का नाम रोशन

100 डायल प्राभरी सुरेंद्र शर्मा ने बताया सुबह ६ बजे एक महिला दौड़ती हुई आयी और बोली कि 108 को फोन नही लग रहा हमने तत्काल भोपाल से इंवेट प्राप्त कर समय रहते प्रसूता को शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया और भर्ती करवाया । वही महिला 10 मिनिट बाद ही एक सुंदर सी बच्ची को जन्म दिया

बता दें कि डायल 100 की तत्परता और सूझबूझ से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है

वही अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर प्रवीण गुप्ता ने बताया कि १०० डायल समय रहते सही समय पर प्रसूता को अस्पताल लेकर आई अन्यथा महिला और बच्ची का स्वास्थ्य खराब हो सकता था

वही महिला की सास ने भी 100 डायल के इस कदम को तारीफ की

सकुशल अस्पताल में भर्ती डिलेवरी हुई

वही पूरे मामले पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि यदि ऐसा कुछ मामला सामने आया है तो जरूर 100 डायल के प्राभरी सुरेंद्र शर्मा ओर पायलट राहुल कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!