December 10, 2023 3:29 am

आष्टा : ट्रैक्टर ट्राली में रखे सरियों से चोटिल होने से बचे एस डी एम, सरिये से फटा शर्ट, बड़ी घटना टली,एस डी एम रवि वर्मा निकले नगर भ्रमण पर, ड्रेनेज सिस्टम का लिया जायजा।

आष्टा अनुविभागीय अधिकारी रवि वर्मा निकले नगर की सड़कों पर किया निरीक्षण बारिश के चलते ड्रेनेज सिस्टम को देखने पैदल ही नगर के अनेको स्थानो का किया भ्रमण शमशान के पास वाला नाला जो हॉट बाजार से लेकर शमशान तक बारिश का पानी भरने की समस्या को देखा वही पुराना बस स्टैंड सीएमओ निवास स्थल के आसपास किया निरीक्षण निरीक्षण के दौरान आष्टा सीएमओ एनके पर सामिया इंजीनियर देवेंद्र चौहान आर आई योगेश श्रीवास्तव भी थे साथ अनुविभागीय अधिकारी रवि वर्मा ने निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द नालियों को और बड़े नलो को साफ किया जाए दुकानदारो को भी संझाईश देकर व्यवस्था बनाने को कहा जावे ताकि नालियों की ठीक तरह सफाई हो सके और बारिश का पानी एक जगह भराव ना हो लोगों को परेशानी ना हो सीएमओ एनके परसानिया ने कहा कि जल्द से जल्द सफाई काम तेजी के साथ चलाकर पूरा कर दिया जाएगा लोगों को परेशानी ना उठाना पड़ेग


निरीक्षण के दौरान एक बड़ी घटना होने से बची जब अनुविभागीय अधिकारी रवि वर्मा पुराना बस स्टैंड से पार्वती पुल की तरफ पैदल निरीक्षण कर रहे थे उसी दरमियान एक ट्रेक्टर चालक ने जिसमे लंबे सरिये निकले हुवे थे लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे अनुविभागीय अधिकारी के कन्धों से टकराते निकल गया जिससे उनके कंधे पर मामूली चोट लगी और शर्ट फट गई ,अनुविभागीय अधिकारी सम्भलगए वर्ना बड़ी घटना भी हो सकती थी।
बाद में चालक ने माफी मांगली जिससे तुरन्त माफ करते हुवे कहा कि वाहन ध्यान से चलावे सारियो में कोई निशान कपड़ा आदि बांध कर रखे ताकि दूर से खतरा समझ आजावे।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!