आष्टा : चुनाव आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला हुआ सतर्क, कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों को दिए निर्देश।

आष्टा चुनाव आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला हुआ सतर्क कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा जैसे ही चुनाव की तिथियां घोषित की गई वैसे ही लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियों में समस्त अधिकारी वर्ग जुट गए ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीहोर जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा द्वारा सभी तहसीलों के अधिकारियों को चुनाव में बरती जाने वाली सावधानियां और चुनाव से संबंधित दिशा निर्देश दिए आष्टा अनु विभाग में भी इसी तारतम्य में सभी विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने सत्य निर्देश दिए कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो सके इसलिए आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन होना अति आवश्यक है जिसके लिए सभी राष्ट्रीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाए शांति समिति की बैठक की जाए और साथ ही चुनाव चौपाल जैसे कार्यक्रमों का कारगर क्रियान्वयन हो मतदाताओं को मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए जो संवेदनशील क्षेत्र हैं उन क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरती जाए और आचार संहिता के चलते शासकीय भवनों और उपक्रमों पर लगे हुए बैनर पोस्टर जो कि किसी पार्टी विशेष का प्रचार करते हो तुरंत हटा दिए जाए पुलिस विभाग को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है जिसमें लगातार वाहनों की चेकिंग वाहनों पर लगे हूटर और पार्टी विशेष के पटलों को तुरंत हटाया जाए अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाया जाए और साथ ही अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब की धरपकड़ की जाए गौरतलब है कि आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और नियमों का पालन और उन्नयन करना प्रत्येक शासकीय कर्मचारी की नैतिक जिम्मेदारी है श्री गणेश शंकर मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण जानकारियां अधिकारी वर्ग तक पहुंचाई इस अवसर पर आष्टा अनुविभागीय अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर आष्टा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वीरेंद्र मिश्रा आष्टा तहसीलदार अभय प्रताप पटेल आष्टा थाना प्रभारी कुलदीप खत्री सहित समस्त विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!