आष्टा : खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही,ग्रामीण क्षेत्र की एजेंसी से 3 लाख 18 हजार 945 रु के घरेलू सिलेंडर और रेगुलेटर जप्त,
आष्टा के ग्राम सिद्दीकगंज की बजाज संध्या गैस एजेंसी पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने छापा मार कार्यवाही की, कार्यवाही के दौरान खामिया पाए जाने पर 137 घरेलू गैस सिलेंडर ,143 रेगुलेटर जपत किये गए जिसकी लगभग राशि 318945 रु बताई जा रही है। इस प्रकार की आष्टा तहसील में पहली कार्यवाही मानी जा रही है।
Post Views: 15