आष्टा- मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए 1 जून से 30 जून 2020 तक मलेरिया नियंत्रण माह के अन्तर्गत जन जागृति हेतु विकासखण्ड आष्टा से मलेरिया की रोकथाम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने हेतु मलेरिया रोकथाम रथ को विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा शुभारम्भ कर ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया। जिसके द्वारा मच्छरों की उत्पत्ती स्थल व उनको नष्ट करने के उपायों के बारे में जानकारी एवं जागरूकता लाने के लिए शहर एवं ग्रामवासियों को समझाया जायेगा कि खाली पड़े टायर, पानी के टेंक, कन्टेनर, कुलर नारियल की खोल, पोखर, गड्ढे हेण्ड पम्प के आसपास पानी की निकासी की जाये। पानी किल्लत से बचने के लिए घरों में मटकों व कंटेनरों में पानी भरकर रखने की प्रवृत्ति आम घरों में देखने को मिलती है। इन कंटेनरों में डेंगू, चिकनगुनिया के वाहक एडिज मच्छर के लार्वा पनपते हैं। कंटेनरों को 6-7 दिन में खाली कर सुखाकर पानी भरने की सलाह दी जायेगी। पूरे माह जून में प्रचार प्रसार टीम एवं मलेरिया रथ द्वारा हाट बाजार एवं ग्रामों में जाकर जागरूकता अभियान स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम द्वारा किया जावेगा। जन स्त्रोतों पोखरों, तालाबों में लार्वा एवं मच्छरों को नष्ट करने हेतु गंबूशिया मछली को स्त्रोतों में छोड़कर मच्छरों की रोकथाम की जावेगी एवं आमजन भी मच्छरों की रोकथाम हेतु मलेरिया विभाग से गंबूशिया मछली को प्राप्त कर सकते हैं। जिसकी जानकारी ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रवीर गुप्ता एवं मलेरिया निरीक्षक भोपाल सिंह परमार द्वारा दी गई मलेरिया रोकथाम रथ के शुभारंभ में बी.पी.एम. अवधेशप्रताप सिंह बी.सी.एम. तरूण राठौर, बी.ई.ई. मोहन श्रीवास्तव, सज्जनसिंह दामडि़या, आतीश चौरसिया, नागेश्वर अटेरिया, रविकांत मालवीय, ज्योति मित्तल, महेश कुमार चंदेल व अन्य समस्त कर्मचारी सिविल अस्पताल आष्टा के उपस्थित थे।
