भारतीय सेनाओं (आर्मी ‘ नेवी’ एयर फोर्स’ बीएसएफ’ सीआरपीएफ) के सेवा निवृत्त सैनिकों द्वारा अपनी 1 दिन की पेंशन राशि “”पी एम केयर फंड”” में जमा की गई
सदस्यों द्वारा अपने संगठन “”एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी मध्य प्रदेश (रजिस्टर्ड)””के माध्यम से सोसायटी के एस बी आई आष्टा अकाउंट से चेक द्वारा ₹ 51000/-राशि पीएम केयर में ट्रांसफर की गई
साथ ही संकल्प लिया की सेवारत के समय एवं सेवानिवृत्ति के बाद भी राष्ट्र के प्रति हमारा समर्पण यथावत रहेगा
सोसायटी अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव बलराम सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष राम सिंह वर्मा द्वारा सभी सैनिकों का आभार व्यक्त किया गया एवं निवेदन किया की सभी सैनिक तन, मन, धन से राष्ट्र को सदेव सहयोग करते रहे।
Leave a Reply