आष्टा (नि.प्र.) :- ऐवरग्रीन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चल रही स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 04/02/2020 को टैलेण्ट इनोवेटिव स्कूल और मॉडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम ने शुरूआती 6 ऑवर में ही 70 रन बनाये, जिसमे जतिन मेवाड़ा ने 16 गैंदो मे 40 रन, ओपनर राजवीर ठाकुर ने नाबाद रहकर 65 रन बनाये और अभिषेक वर्मा ने 75 रन बना कर टीम का स्कोर 198 रन जो की 20 ऑवर मे बनाये। जवाबी टीम टैलेण्ट ने अपनी बल्लेबाजी मे 10 वीकेट गवा कर 20 ऑवरो मे 120 रन ही बनाये। बॉलर जतिन मेवाड़ा और संदीप ने 3-3 वीकेट हासील किये राजवीर, षुभम और आदित्य ने 1-1 वीकेट हासील कर बल्लेबाज टीम को षानदारी पारी से हराया। मेन ऑफ द मैच जतिन मेवाड़ा को दिया गया और मेन ऑफ द सीरिज राजवीर ठाकुर को दी गई व बैस्ट गेंदबाजी जतिन मेवाड़ा को मिला। मॉडर्न पब्लिक हा.से. स्कूल की टीम की शानदार जीत पर संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्ग दर्षक श्री भीम सिंह ठाकुर, श्री कुंवर लाल परमार, श्री षंकर लाल परमार स्कूल समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्रीमति निर्मला सारसिया, प्रभारी प्राचार्य चन्दर सिंह ठाकुर, वंदना वर्मा, स्वाति परमार, अंजली चौरसिया, करिष्मा चौपड़ा, सीमा बड़ोदिया, अनिता विष्वकर्मा, कविता ठाकुर, अंजू नावड़े, पिंकी प्रजापति, बिन्दिया गोस्वामी, प्रतिभा तोमर, पूजा ठाकुर, स्वाति राठौर, विकास चौरसिया, दिनेष परमार, तेजराज मेवाड़ा, ओ.पी. जेलवाल, मनिष चौरसिया, संदीप जोषी, रामचन्दर विष्वकर्मा, राजेष बड़ोदिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक आदि ने बच्चो को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply