सीहोर : आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने कलेक्ट्रेट में लगाए नारे नहीं निकली एआरओ भर्ती,सता रहा ओवरऐज होने का डर
अमित मंकोडी

आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने कलेक्ट्रेट में लगाए नारे
नहीं निकली एआरओ भर्ती,सता रहा ओवरऐज होने का डर
सीहोर। मिलेंट्री ज्वाइनिंग की तैयारी कर रहे जिले के सात हजार युवाओं को ओवरऐज होने का डर सता रहा है। आर्मी हेडक्वाटर ने भोपाल संभाग की भर्ती की घोषणा अबतक नहीं है। परेशान आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में नारे लगाए और कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर कोरोना के कारण स्थागित भर्ती जल्दी शुरू कराने की मांग की।
आर्मी में जाने की बीते साल से तैयारी कर रहे युवा छात्रों का कहना था की माऊ और ग्वालियर की भर्ती आ चुकी है लेकिन भोपाल संभाग की भर्ती को रोक लिया गया है। अगर समय पर भर्ती नहीं होती है तो हम ओवरऐज हो जाऐंगे और आर्मी में कभी भी भर्ती नहीं हो पाएंगे। युवाओं ने जिला प्रशासन से आर्मी रिकामेंट ऑफिस से चर्चा करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रोहित पाटीदार, अंकित मीणा विजय सेन, देवेंद्र भाई, नीरज चौहान, सोनू राय, मंगलेश, अभिषेक मीणा, वीर मालवीय, लोकेंद्र, लखन वर्मा, सचिन, विकास मीणा, अंकुर वर्मा, विजेंद्र, जसपाल सिंह,अरुण परमार, आकाश नरेंद्र, जितेंद्र, संजय केसरिया, जगदीश धनगर, विशाल राजपूत आदि शामिल है।