
काम बंद आंदोलन
केंद्रीय वैज्ञानिक/प्राध्यापक, तकनीकी परिषद ग्वालियर के आव्हान पर आज आर ए के कृषि महाविद्यालय सीहोर के प्राध्यापकों एवं कृषि वैज्ञानिको एवं तकनीकी अधिकारियो द्वारा अपनी विभिन्न मागो को लेकर आज से काम बंद आंदोलन किया जा रहा है महाविद्यालय गेट के पास प्राध्यापकों एवं कृषि वैज्ञानिको द्वारा काली पट्टी बांधकर नारे बाजी की गयी I महाविद्यालय के वैज्ञानिक, प्राध्यापक एवं तकनीकी परिषद के अध्यक्ष डॉ. के.एन. पाठक ने बताया की प्राध्यापकों कृषि वैज्ञानिक व तकनीकी अधिकारियो को सातवे वेतनमान, पेंशन प्रकरण, सी.ए.एस., पी.एच.डी. इंक्रीमेंट आदि मांगे पूरी नहीं होने पर काम बंद आंदोलन शुरू किया गया है I इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.पी. के रघुवंशी, डॉ डी आर सक्सेना, डॉ मोली सक्सेना, डॉ मोहम्मद यासीन, डॉ पी के मालवीय, डॉ एस ए अली, डॉ एस आर जे सिंह, डॉ एम डी व्यास, डॉ नंदा खांडवे, डॉ आर सी जैन, डॉ आर खांडवे, इंजीनयर एस एस कुशवाह, डॉ आर के जायसवाल, डॉ ए के मिश्रा, डॉ ए के सक्सेना, जी के नेमा, डी के रैदास, बी आर बरिया आदि उपस्थित थे I