आष्टा : शुभम जैन की स्मृति में वाटर कूलर प्रदान किया।*

शुभम जैन की स्मृति में वाटर कूलर प्रदान किया।*
आष्टा/स्व. शुभम जैन की स्मृति में उनके मित्रगणों द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को पीने के लिए शीतल जल मिले आशय से आज सरस्वती विद्यालय में प्राचार्य श्री दिनेशजी शर्मा एवं विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में एक वाटर कूलर प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि गत दिवस शुभम की भोपाल जाते समय एक रोड़ दुर्घटना में घायल होने से उपचार के दौरान मौत हो गई थी।अपने मित्र के प्रति संवेदना व्यक्त करने एवं उसकी स्मृति में जिस सरस्वती स्कूल में शुभम ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की वहा आज मित्र समूह द्वारा वाटर कूलर प्रदान किया गया, इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री दिनेश शर्मा, स्कूल स्टाफ एवं स्व शुभम के पिता श्री दीपक जैन कंचन, नर्बदा जी झवर एवं मित्रों में दीपक जैन ग्लोबल, कपिल जैन, सौरभ जैन, राहुल जैन, विकास जैन, शेंकि जैन, अमन जैन, आशीष जैन आदि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!