आष्टा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की आजादी का जश्न वनविभाग मे लाखो रूपये की जब्ती कर मनाया । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भटौनी मे रमेश विश्वकर्मा के निवास पर लाखो रूपये की कच्ची सागौन की लकड़ी से बने हुए दरवाजे खिड़की के पल्ले बारकस सहित दो कटर मशीन ठिया । विद्युत मोटर जब्त की । जिसकी कीमत तीन लाख रूपये आंकी गयी। रविवार को मुखबिर की सूचना मिलते ही रेंजर सुभाष शर्मा अपनी टीम के साथ ग्राम भटौनी पहुचे। जहां पूरे घर को घेराबंदी कर उक्त माल सहित मशीनो को जब्त किया। डीएफओ रमेश गवाना के निर्देश पर एसडीओ राजेश शर्मा के मार्गदर्शन मे रेजर सुभाष शर्मा द्वारा तीन टीम गठित की गई। जो रात दिन वनमाफियाओ को शिकंजे मे कसने के लिए लगी हुई है। रेजर सुभाष शर्मा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली है कि कुछ माल सागौन से बना हुआ भटौनी निवासी रमेश विश्वकर्मा के यहां रखा हुआ है। जो कही ले जाने की फिराक मे है। इससे पहले रेजर सुभाष शर्मा व उनकी टीम पहुच गई। जिसमे 13 नग पल्ले 17 नग खिड़की सहित बगैर बनी हुई लकड़ी जब्त की। साथ मे बनाने वाले औजार आरी कटर मशीन ड्रिल मशीन मोटर आदि औजार भी जब्त किए। इस ऐतिहासिक कार्यवाही मे वनमाफियाओ मे दहशत का माहौल देखा गया। वही वन विभाग की टीम के चेहरे खिलते हुए आजादी के साथ साथ सफलता का जश्न भी मनाया। इस सफलता मे रेंजर सुभाष शर्मा डिप्टी रेंजर केएल त्रिपालिया वनरक्षक रमेश गहरवाल दिनेश चिचौलिया चंचल चंदेली कपिल यादव संजय यादव फैसल बरनी अमित खरे,श्रीमति रजना भालसे , मनीष मोहन पांडे स्थानीय कर्मी कैलाश वर्मा राधेश्याम मल्होत्रा घनश्याम पांडे दरयाव सिह महेश परमार दूलीचंद पंकज मेवाड़ा शरीफ खान आदि वनकर्मियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ऐसी अन्य फर्नीचर मार्ट भी है। जिनकी दुकाने किलेरामा या अन्य जगहो पर बोर्ड लगे हुए है। जो हकीकत मे बंद है। लेकिन उसके पीछे वन माफीया लगातार अवैध सागौन के कारोबार मे लिप्त नजर आ रहे है। जो जांच कर कार्यवाही की आवश्यता है।
