
आष्टा चोपाटी चोराहे पर फिरसे हुआ सडक हादया ए एक युवक गंभीर रूप से घायलए डायल 100 नें तुरंत पहुंचाया अस्पताल।
थाना आष्टा अन्तर्गत चैपाटी चैराहा आष्टा के पास आज सुबह कार क्रमांक एमपी-04-सीआर-1192 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पिन्टु आ. गजराज निवासी चिलाखी हाट पिपलिया जिला देवास की बाइक क्रमांक एमपी-41-एमजेड़-3811 में टक्कर मार दी जिससे पिन्टू को चोटें आई
।
मामला आज सुबह का है जब डायल 100 अपनें नोडल पाईंट पर खडी थी तभी अर्टीगा कार क्रमाक एमपी-04-सीआर-1192 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पिन्टु आ. गजराज निवासी चिलाखी हाट पिपलिया जिला देवास की बाइक क्रमांक एमपी-41-एमजेड़-3811 में टक्कर मार दी जिससे पिन्टू को चोटें आई । मामले को गंभ्रीरता से लेते हुए डायल 100 के आरक्षक अर्जुन अंगारिया , पायलट किरपाल ठाकुर बिटा आरक्षक मनोज चैहान, सै.चन्दर पटेल, सै. संतोष मेवाडा मौके पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुचाया। डायल 100 के प्रशंसनीय कार्य पर वहां उपस्थित आप लोगो नें उन्हे धन्यवाद प्रषित किया।