VIDEO-सीहोर- दर्शन कर लौट रहे बच्चों से भरी मारुती वेन हार्वेस्टर से टकराई,मौके पर एक बच्चे की मौत वैन में सवार 10 बच्चे घायल

सीहोर- दर्शन कर लौट रहे बच्चों से भरी मारुती वेन हार्वेस्टर से टकराई,
-मौके पर एक बच्चे की मौत वैन में सवार 10 बच्चे घायल।
-घायलों को उपचार के लिए होशंगाबाद के अस्पताल में किया भर्ती,
सीहोर- छिंदधाम से दर्शन कर के लौट रहे बच्चों से भरी मारुती वेन हार्वेस्टर से टकरा गई। जिसमें एक बच्चें की घटना स्थल पर ही मौत होगई। जबकि वैन में सवार 10 बच्चें गंभीर रूप से जख्मी होगए जिन्हें उपचार के लिए होषंगाबाद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकरी के अनुसार जिले की शहागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जवाहरखेड़ा के पास देवीधाम छिंद से दर्शन करके लौट रहे बच्चों से भरी मारुती वेन गेंहू निकालने वाली मशीन हार्वेस्टर से टकरा गई ।टक्कर इतनी भीषण थी वेन के परखच्चे उड़ गए। वैन में सवार 1 बच्चें की घटना स्थल पर ही मौत होगई जबकि 10 बच्चें गंभीर रूप से जख्मी होगए जिन्हें उपचार के लिए होशहंगाबाद रैफर किया गया है। मौके पर पहुचीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।