VIDEO – नसरुल्लागंज: भूतड़ी अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान एवं की पूजा अर्चनाए

भूतड़ी अमावस्या पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया स्नान एवं की पूजा अर्चनाए
भूतड़ी अमावस्या पर नीलकंठ घाट पर उमड़ा जन सैलाब चैत्र मास की भूतड़ी अमावस्या पर प्रसिद्ध नर्मदा घाट नीलकंठ घाट पर अमावस्या पर एक दिन पहले से लगा लोगो का ताता साथ ही रात्रि से लेकर सुबह तक श्रद्धालुओं का लगा मेला।
चौदस की काली रात से ही श्रद्धालुओं ने आना शुरू कर दिया हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान एवं की पूजा अर्चना
मालवा ओर निमाड़ से अधिक संख्या में पहुचते है श्रद्धालु
रिपोर्टर संजय कल मोर नसरुल्लागंजव