Video-देवास के सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई गई है ,सुगम व्यवस्था -श्रीमती शीतला पटेल

देवास के सभी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई गई है ,

सुगम व्यवस्था,

अनिल उपाध्याय
खातेगांव /


देवास का अभियान महिला एवं द्वियांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान* के तहत नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्रीमती शीतला पटले द्वारा वीडियो सन्देश के माध्यम से देवास के मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सुगम मतदान हेतु उपलब्ध कराई गई सुविधा से अवगत कराते हुए मतदान करने की अपील की गई ।

error: Content is protected !!