Take a fresh look at your lifestyle.

Video – आष्टा में ताश पत्ते से दांव लगाते हुए 12 जुआरी धाराएं।

249
Image

आष्टा में ताश पत्ते से दांव लगाते हुए 12 जुआरी धाराएं।

आष्टा नगर में राठौर मंदिर के समीप रमेश मेवाडा के मकान से ताश पत्तों का दांव लगाते हुए 12 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा। इस दौरान कोई जुआरियों ने भागने की कोशिश भी की लेकिन सब नाकाम रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि , राठौर मंदिर के समीप 12 से 15 जुआरी ताश पत्तों से दांव लगा रहे हैं । पुलिस को सूचना मिलते ही दो आरक्षक मोटरसाइकिल से सादे कपड़ों में पहुंचे और जिस मकान में जुआ चल रहा था उसमें घुस गए । जुआरियों को भागने का मौका तक नहीं मिला , जोसके बाद थाना वाहन मैं मय बल सब इंस्पेक्टर राठौर मौके पर पहुंचे और सभी को गिरफ्तार कर , थाने पहुंचाया । पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की ।
गौरतलब है कि राठौर मंदिर के समीप से पूर्व में भी कई बार जुआरी पकड़ा चुके हैं ।
पकड़े गए जुआरियों में एक ऐसा व्यक्ति भी है जिसे कुछ दिनों पूर्व चोरी का सोना खरीदने और बेचने के आरोप में पकड़ा जा चुका है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!