
आष्टा जावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख रुपए मूल्य की कच्ची शराब जप्त
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में टीम का गठन किया गया है । जिसमें अवैध हथियार अवैध शराब जैसे मामलों पर टीम को काम करना है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जावर योगेंद्र सिंह यादव को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। ग्राम फ़ूडरा के समीप जंगल में तालाब और कुएं के पास अवैध रूप से महुआ की कच्ची शराब बनाने वाले पर कार्रवाई कर कुल 140 लीटर महुआ की कच्ची शराब ड्रम , पाइप हाडा एवं शराब बनाने के उपकरण जिसकी अनुमानित लागत ₹100000 बताई जा रही है पुलिस द्वारा जप्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम फ़ूडरा के तालाब के पास थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह यादव और पीएसआई कौशलेंद्र सिंह बघेल प्रधान आरक्षक नवतेश राजपूत आरक्षक अर्जुन आरक्षक होविन्द आरक्षक देवेंद्र आरक्षक संतोष सैनिक बहादुर सिंह द्वारा ग्राम के तालाब पर आरोपी गोविंद पिता नारायण सिंह और 22 साल जाति बरगुंडा ग्राम फ़ूडरा से दो लोहे के ड्रम महुआ तथा उसके ऊपर स्टील की गगरी उसमें लगे प्लास्टिक के पाइप व दो स्टील के हांडे एवं कच्ची शराब की 4 केन तकरीबन 140 लीटर तथा 1 क्विंटल 65 किलो कच्ची शराब खींचने के महुआ के भरे हुए डिब्बे एवं 4 खाली प्लास्टिक की बोतल कुल कीमत ₹100000 जप्त कर बड़ी सफलता हासिल की। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ,आष्टा एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा जावर थाना प्रभारी के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे और जायजा लिया। गौरतलब है कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी अपराधों में लिप्त रह चुका है , 2013 में गजना सरपंच के साथ मारपीट और लूट के प्रमुख आरोपी जसपाल और नरेंद्र कंजर का भी साथी रहा है।
जावर से अहद सिद्दीकी की रिपोर्ट।