आष्टा कलेक्टर एवं एसपी ने किया स्ट्रांग रूम और खरीदी केंद्र का निरीक्षण।
चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे।
सीहोर जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा और पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ,शासकीय शहीद भगत सिंह कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम और उसके आसपास की जगहों का गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने दरवाजों की मजबूती और स्ट्रांग रूम के आसपास के आवागमन रोकने को लेकर विशेष निर्देश दिए। इसके उपरांत गेहूं की बढ़ती हुई आवक को देखते हुए जिला कलेक्टर श्री मिश्रा और पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ , इंदौर भोपाल हाईवे पर बने मुकाती वेयरहाउस पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा की गेहूं की तुलाई जल्द से जल्द होना चाहिए । जिसके लिए बड़े कांटो पर तुलाई करके सीधा ही खाली किया जाए । किसी भी प्रकार के खराब गेहूं को स्वीकार ना किया जाये । किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो । पानी की सुचारू व्यवस्था हो तूलाई में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर आष्टा एसडीएम तहसीलदार और थाना प्रभारी उपस्थित रहे
Leave a Reply