Video – आष्टा:शिक्षा नकल माफिया द्वारा केंद्राध्यक्ष के साथ मारपीट और लूट की कोशिश, शिक्षक दहशत में।

बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए बदनाम आष्टा तहसील के आधादर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों पर नकल माफिया का राज हैं।

इसीके चलते यह तहसील बोर्ड परीक्षाओं में नकल के लिए बदनाम हो चुकी हैं। नकल के लिए बनाए गए दबाव का जब परीक्षकों ने  प्रतिरोध किया तो उसकी परिणिति धुराड़ाकला परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष आर.के.सिंह और सहायक केंद्राध्यक्ष डी.एन.वर्मा पर हमले के रूप में सामने आई। पुलिस के अनुसार चार नकाबपोश बदमाशों ने श्री सिंह और श्री वर्मा पर उस वक्त प्राणघातक हमला किया,और मोबाइल भी छीने ,जब दोनो व्यक्ति परीक्षा केंद्र से सिद्धीगंज थाने में बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाए जमा कराने आ रहे थे। इस हमले में केंद्राध्यक्ष आर.के.सिंह को घातक चोट आई हैं और उनको ंउपचार के लिए भोपाल रैफर किया हैं। वही डी.एन.वर्मा  को सीहोर भेजा गया हैं। पुलिस ने डीएन वर्मा की रिर्पोट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा सिद्धीगंज पहुचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया हैं। इस घटना के बाद बोर्ड परीक्षा में ड्युटी कर रहे शिक्षकों ने एसडीओं राजेश शुक्ला को ज्ञापन सौपकर आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ धुराड़ाकला, रोलागांव, सिद्धीगंज, हराजखेड़ी आदि परीक्षा केंद्रों पर नकल माफिया के द्वारा जान से मारने की धमकी देने तथा नकल कराने के लिए दबाव बनाने का उल्लेख ज्ञापन में करते हुए चेतावनी दी हैं कि यदि कार्रवाई नही की गई, तो शिक्षकगण परीक्षाओं का बहिष्कार करेगे। इधर एसडीओं श्री शुक्ला ने आश्वस्त किया हैं कि वे स्ंयव इस मामले को देखेगे। इधर पुलिस परीक्षा केंद्र पर किस स्कूल के कितने परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं की जानकारी जुटा रही हैं।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!