प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आष्टा जनपद में 1135 हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश
सीहोर,22 अक्टूबर,2022
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर जिलेभर में नवनिर्मित आवासो में हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया। आष्टा जनपद में विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह इंजीनियर एवं उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मण्डलोई ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम में आष्टा जनपद में जनप्रतिनिधियों ने 1135 हितग्राहियों को अपने नवनिर्मित पक्के मकानों में गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर विधायक श्री मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम में कमजोर वर्ग के लोगो को भी पक्के मकानों की सौगात दी जा रही है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।