नगरीय निकायों का निर्वाचन के तहत 18 जून को फार्म जमा करने का आखिरी दिन
सीहोर,17 जून,2022
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों का निर्वाचन की प्रक्रिया दो चरणों में निर्धारित की गई है। नाम-निर्देशन प्राप्त करने प्रकिया 11 जून से प्रारंभ है और अंतिम तिथि 18 जून 2022 को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 20 जून, उम्मीदवारी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून 2022 को दोपहर 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीको का आबंटन 22 जून 2022 को उम्मीदवार से नाम वापसी से ठीक बाद निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम अनुसार मतदान का प्रथम चरण 06 जुलाई 2022 और द्वितीय चरण 13 जुलाई 2022 प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा प्रथम चरण 17 जुलाई 2022 द्वितीय चरण 18 जुलाई 2022 प्रात: 9 बजे से निर्धारित किया गया है।