ठाकुर धीरज सिंह सरकार ग्रुप के तत्वावधान में आष्टा चेंपियंस ट्राफी लीग टुर्नामेंट के आयोजन का शुभारंभ हुआं
फुटबॉल टूर्नामेंट 1 नवंबर से 13 नवंबर तक होगा आयोजित
नगर के सुभाष ग्राउंड पर 1 नवंबर से प्रारंभ हुआं फुटबाल टूर्नामेंट
यंग ब्रदर्स और रियल एफ. सी. टीम के बीच पहले दिन हुआं फुटबाल मैच का मुकाबला
आष्टा – गत् दिवस नगर के स्थानीय सुभाष ग्राउंड पर ठाकुर धीरज सिंह सरकार ग्रुप के तत्वावधान में आष्टा चेंपियंस ट्राफी लीग फुटबाल टुर्नामेंट के आयोजन का शुभारंभ बल बहादुर भगत जी पूर्व जनपद अध्यक्ष आष्टा के मुख्य आतिथ्य व डा. हेमन्त वर्मा की अध्यक्षता तथा विनीत सिंगी पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि ,राजेंद्र सिंह मेवाड़ा,भोलू भय्या ठाकुर के विशेष आतिथ्य में किया गया मैच प्रारंभ के पुर्व मंचासीन अतिथियों का ठाकुर धीरज सिंह सरकार ग्रुप द्वारा पुष्पमालाऐं पहनाकर , गुलदस्ता भेट करते हुऐं भव्य स्वागत् किया गया व अतिथियों द्वारा उपस्थित खिलाडियों को उद्बोधन देते हुऐं मनोबल बढाया गया एवं खिलाडियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिऐं मार्ग प्रशस्त किया गया अग्रीम जीत की बधाइयां शुभकामनाएं दी गयी तत्पश्चात यंग ब्रदर्स एवं रियल एफ.सी. फुटबाल टीम के बीच होने वाले पहले दिन के पहले मैच के पुर्व अतिथियों द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया वहीं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया विशेष अतिथी विनीत सिंगी ने जानकारी देते हुऐं बताया कि टुर्नामेंट के अंतिम दिन विजेता टीम को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहै डा. हेमंत वर्मा द्वारा 21 हजार 1 सो 11 रुपये की प्रोत्साहन राशी व शील्ड प्रदान करते हुऐ पुरुष्कृत किया जायेगा वहीं उपविजेता टीम को अन्य अतिथी द्वारा 11 हजार की राशी सहित शिल्ड प्रदान करते हुऐ पुरुष्कृत किया जायेगा प्रतिदिन लीग फुटबाल टुर्नामेंट के मैच का समय दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक रहैगा आज टुर्नामेंट के पहले दिन यंग ब्रदर्स और रियल एफ. सी. फुटबाॅल टीम के बीच मैच का मुकाबला हुआं जिसमें यंग ब्रदर्स फुटबाल टीम के खिलाड़ियों में शम्मी खान,अमीद बारी,अमीर खान,सलमान किला,सलमानबैरी,अमीन,शाकीब,आशिक,तालिब,गौलू,उमैर,मुजाहिब,गब्बर,गुड्डू, वसीद शामील रहै वहीं रियल एफ.सी. फुटबाल टीम के खिलाड़ियों में वसीम मंसूरी,अन्ना,फैजान,तोफिल,जुब्बु,साहिल, फैसल,फरजान,वसीम, शाहबाज, समीर,आसिफ,सुफियान शामील रहै इस अवसर पर सेकड़ो दर्शकों ने मैच का लुत्फ उठाया