एसपीसी योजना अन्तर्गत महिला सम्मान के हित में कार्यक्रम
आस-पास महिला अपराध होने पर तत्काल सूचना पुलिस को दे
सीहोर। मंगलवार को शासकीय सुभाष उमा विद्यालय में स्टूडेंट पुलिस योजना अन्तर्गत महिला सम्मान एवं अपराध अभियान पर जन-जागरूकता कार्यक्रम शाला में आयोजित किया गया। जिसमें सुबेदार प्राची राजपूत ने महिला अपराध पर बच्चों को समझाया एवं अपराध की धाराओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया और छात्रों को अपने आस-पास महिला अपराध होने पर तत्काल सूचना पुलिस को देने को कहा एवं महिला अपराध और सम्मान में छात्रों से प्रश्न भी किये जिसके उत्तर बच्चों द्वारा दिए गए एसपीसी योजना के छात्रों ने महिला अपराध कौन-कौन से हो सकते और इन अपराधों को कैसे रोका जा सकता है जैसे सवाल भी पूछे गए। इसी अवसर पर संकुल प्राचार्य वायके माथुर ने बच्चों को अपराध न करने के लिए अपने विचार व्यक्त किय।
प्राधान आरक्षक श्री शशिकांत शर्मा ने यातायात नियमों के पालन करने के संबंध बताया गया। बच्चो यातायात नियमों के बारे में प्रश्न भी किये गए। इस अवसर पर सुबोध जायसवाल द्वारा भी विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम का संचालन एसपीसी के नोडल राजेश्वर तिवारी ने्र किया। कार्यक्रम का आभार श्रीमती डॉ.सुनीता जैन ने किया।

सीहोर : एसपीसी योजना अन्तर्गत महिला सम्मान के हित में कार्यक्रम आस-पास महिला अपराध होने पर तत्काल सूचना पुलिस को दे
by
Tags:
Leave a Reply