आपरेशन मुस्कान के तहत आष्टा पुलिस द्वारा 05 माह पूर्व के प्रकरण की अपहर्ता को बदस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया

*आपरेशन मुस्कान के तहत आष्टा पुलिस द्वारा 05 माह पूर्व के प्रकरण की अपहर्ता को बदस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया*

*आरोपी को गिरफतार कर भेजा जेल*

गुम हुए या अपहृत हुए बालक बालिकाओं की पतारसी के लिये आपरेशन मुस्कान’’ के तहत कार्यवाही करते हुए थाना आष्टा पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना आष्टा के ग्राम अरोलिया निवासी अपहर्ता का पता लगाकर उसे उसके परिजनों को सोंपने मे सफलता प्राप्त की है । तथा आरोपी को गिरफतार कर जेल पहुॅचाया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 17.12.2022 को ग्राम अरोलिया थाना आष्टा निवासी फरियादी के द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा पर अपराध धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया।

उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा अपराध की अपहर्ता का पता लगाने के लिये 2000/-रू के ईनाम की उद्घोषणा भी की थी, अपहर्ता के घर से चले जाने के दिनांक से ही पुलिस लगातार अपहर्ता और आरोपी को पकडने के हर संभव प्रयास कर रही थी ।
इस हेतु आष्टा से एक पुलिस टीम पूर्व मे गुजरात के राजकोट भी गई थी। पुलिस की अपहर्ता को पकडने की लगातार कोशिशों का परिणाम यह रहा कि पुलिस के प्रयासों से व मुखबिर तंत्र सक्रीय कर व अन्य संबंधितों से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करतें हुए *आष्टा पुलिस द्वारा बालिका को दस्तयाब करने मे सफलता प्राप्त की है व प्रकरण के आरोपी कालू भील निवासी ग्राम तालोन थाना सोनकच्छ जिला देवास से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की*। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध विधिअनुसार कार्रवाई की जाएगी।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा, सहायक उप निरीक्षक घनश्याम दंागी, प्रधान आरक्षक सुरेश परमार, सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, आरक्षक राहुल सूर्यवंशी, महिला आरक्षण हेमू परमार, महिला आरक्षक आरती चंदेल की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!