अघौषित बिजली कटौती बंद की जाए
श्यामपुर तक सीसी सड़क बनाई जाए,राज्यपाल के नाम गौरव सन्नी महाजन मित्र,मण्डली ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन
सीहोर। शुक्रवार को गौरव सन्नी महाजन मित्र मण्डली ने अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन दिया। जिस में शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही अघौषित बिजली कटौती को जनहित में तत्काल बंद करने और जिला मुख्यालय सीहेार से श्यामपुर तहसील मुख्यालय तक सीसी सड़क बनाए जाने की मांग की गई।
गौरव सन्नी महाजन ने कहा की म.प्र विद्युत मंडल द्वारा संपूर्ण तहसील व समस्त ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली 24 घंटे वाली अटल ज्योति लाईट योजना से जुड़ी हुई है। इस के बाद भी एक माह से शाम के समय कटौती की जा रही है। आम ग्रामीण जनता बुरी तरह हैरान परेशान है गांवों में शादी विवाह का सीजन चल रहा है जिस में रोशनी की जरूरत होती है। बारातियों के साथ घरातियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात में अंधेरा होने से दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। तत्काल विद्युत मंडल अद्योषित बिजली कटौती को बंद करें और ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए। श्री महाजन ने कहा की सीहोर श्यामपुर सड़क पूरी उखड़ चुकी है। सड़क पर गाडिय़ां चलाना मुश्किल हो गया है। आये दिन दुर्घटना घटित हो रही है। जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल सीहोर से श्यामपुर तक सीसी सड़क बनाई जाए।
ज्ञापन देने वालों में गोविंद पहलवान राठौर, ज्ञान प्रकाश माथुर,मूलचंद्र छाया,विनोद यादव गुडडा, राजेश राय,देवेंद्र राठौर, तुलसीराम राठौर, नारायण सिंह, बिल्लू जोशी, शंकर महेश्वरी, लक्ष्मी प्रसाद, कमल प्रजापति,कमलेश अग्रवाल,महेश राठौर, संजय मिश्रा, संजय यादव, कमलेश महेश्वरी, आशीष विश्वकमाज़्ं, मोनी शमाज़्ं, यश अग्रवाल, अशोक मेवाड़ा, वंश डागर, विक्की भावसार, राहुल खरे,सन्नी यादव, रवि यादव, सागर सोनी, रोहित वशिष्ट, ओम प्रकाश, धरम पटारिया, राकेश कुमार राठौर, बलराम कुशवाह, हुकुम सिंह, दिनेश चावड़ा, अशोक गौतम, मन डागर, मुकेश खत्री, दुगाज़् प्रसाद, सुरेश भारती, आशू राजोरिया, अभिलाष शमाज़्ं अशोक गौतम, लोकेश सोनी, जाहिद पठान, अजहर मंसूरी, सुधीर सोनी, देवेंद्र सेंगर,भागीरथ भारती मोनू मालवीय, नितिन राय.दीपक प्रजापति, नाना खत्री, प्रकाश परमार, प्रमोद खत्री, गुडडु रेकवार, पदम राय, सतीष बलोदिया दिपक कुमार राज मीना आदि शामिल रहे।