मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने तथा सभी चुनावी गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीहोर एवं इछावर विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता तथा अपर कलेक्टर श्री वृन्दावन सिंह ने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण में बताई गई बातों को ध्यान में रखें और निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान उन पर सख्ती से अमल करें। सभी सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। साथ ही वे उनके क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप बिजली, पानी, छाया, दिव्यांगों के लिए रैंप और शौचालय उपलब्ध है या नहीं इसकी जांच कर लें। सेक्टर अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर डॉ. राजेश बकोरिया, डॉ पंकज जैन तथा डॉ अनूप सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
मध्यप्रदेशविधानसभानिर्वाचन_2023
votekaregasehore #mycitymyvote
MPElection_2023
MPAssemblyElection2023
CEOMP #MCC
Post Views: 14