December 7, 2023 2:46 am

सीहोर : मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

         विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने तथा सभी चुनावी गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीहोर एवं इछावर विधानसभा के सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।



  प्रशिक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता तथा अपर कलेक्टर श्री वृन्दावन सिंह ने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण में बताई गई बातों को ध्यान में रखें और निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान उन पर सख्ती से अमल करें। सभी सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। साथ ही वे उनके क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप बिजली, पानी, छाया, दिव्यांगों के लिए रैंप और शौचालय उपलब्ध है या नहीं इसकी जांच कर लें। सेक्टर अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर डॉ. राजेश बकोरिया, डॉ पंकज जैन तथा डॉ अनूप सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

मध्यप्रदेशविधानसभानिर्वाचन_2023

votekaregasehore #mycitymyvote

MPElection_2023

MPAssemblyElection2023

CEOMP #MCC

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!