जन-जन तक यह संदेश पंहुचाना है, नशे को हाथ भी नही लगाना है – सचिव श्री दांगी
नशामुक्ति जागरूकता रैली एवं कार्यशाला आयोजित
सीहोर,22 अप्रैल,2022
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 18 से 24 अप्रैल तक चलाए जा रहे विशेष नशामुक्ति सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन कार्यक्रम किये जा रहे है। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आरएन चंद के निर्देश पर टाउन हॉल परिसर से नशामुक्ति के लिए जागरूकता रैली आयोजित की गई। जनजागरूकता रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नशामुक्ति के नारे लगाकर संदेश देते हुए रैली न्यायालय परिसर पहुंची। इसी कड़ी में एडीआर भवन के सभागृह में नालसा (नषा पीडितो को विधिक सेवायें एवं नषा उन्मूलन के लिए विधिक सेवायें) योजना, 2015 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तृतीय जिला न्यायाधीश श्री अभिलाष जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी सहित पैरालीगल वालेन्टियर्स उपस्थित थे।