December 2, 2023 9:17 pm

सीएम के ग्रह जिले में बगावत हुई तेज , BJP प्रत्याशी का विरोध हुआ तेज, प्रत्याशी बदलने की उठाई मांग, नही तो परिणाम भुगतने की दी चेतावानी

लोकेशन आष्टा

सीएम के ग्रह जिले में बगावत हुई,BJP प्रत्याशी का विरोध हुआ तेज,प्रत्याशी बदलने की उठाई मांग, नही तो परिणाम भुगतने की दी चेतावानी

कांग्रेस के टिकट से तीन बार चुनाव हारने वाले इंजिनियर को दीया भाजपा ने टिकट

◾टिकट कटने से नाराज वर्तमान विधायक मालवीय और और एक और दावेदार बगाना ने कार्यक्रताओं और समर्थको की बेठक कर BJP संगठन को दी चेतावानी

सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सिहोर की आष्टा विधान सभा सीट पर भाजपा ने कांग्रेस के टिकट से तीन बार हारे गोपाल इंजिनियर के नाम का ऐलान किया है और तब से मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की आष्टा विधान सभा में भाजपा के प्रत्याशी का जमकर विरोध हो रहा है जहा एक और सोशल मिडिया पर लोग भाजपा पर टिकट बेचने के आरोप लगा रहे है तो वही दूसरी ओर वर्तमान विधायक

रघुनाथ सिंह मालवीय का टिकट कटने से इनके समर्थकों में आक्रोश नजर आ रहा है तो वही वर्षो से भाजपा और संघ में पेठ बनाकर कार्य करने वाले कैलाश बगाना को टिकट नही मिलने से इनके समर्थक भी ठगा हुआ महसूस कर रहे है
लिहाज़ा रविवार को विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय और टिकट के दावेदार कैलाश बगाना ने बैठक अयोजित कर भाजपा संगठन के इस फैसले के खिलाफ़ बगावत करते हुए प्रत्याशी बदलने की मांग की नही तो परिणाम भुगतने की चेतावनी दे डाली!


टिकट के दावेदार कैलाश बगाना ने जैन धर्मशाला में अपने सेकड़ो समर्थकों के साथ बैठक आयोजित की जहा बडी संख्या में इन दोनो नेताओं के समर्थक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक अजीत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, जनपद उपाध्यच गजराज सिंह सहित कई जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और भाजपा के द्वार घोषित प्रत्याशी गोपाल इंजिनियर का खुलकर विरोध करते हुए भाजपा के संगठन से टिकट बदलने की मांग की नही तो परिणाम भुगतने की सीधे सीधे चेतावानी दे डाली!


इस दौरान वर्तमान विधायक रघुनाथ मालवीय ने कहा की हम 2 हज़ार कार्यक्रताओं के साथ फार्म भरेंगे और पार्टी पुनः विचार कर प्रत्याशी को बदले नही तो पार्टी को नुकसान होगा!
वही दुसरी ओर पूर्व विधायक अजीत सिंह ने कहा की पार्टी के इस फैसले से भाजपा के जमीनी कार्यकर्त्ता बहुत नाराज है अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।


इस दौरान पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी ने पार्टी के फैसले पर नाराजगी जताई और सीधे सीधे चेतावानी देते हुए कहा की पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो तीन बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव हार गया है जिससे कार्यकर्ताओं की भावनाओ को आहत पहुंचा है
यदि पार्टी ने प्रत्याशी नही बदला तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए! इस दौरान दोनो नेताओं की बैठक में बड़ी संख्या में इनके समर्थक मोजुद रहे!ब्रेकिंग न्यूज

भाजपा नेतृत्व द्वारा आष्टा में विधानसभा चुनाव में दिए गए टिकट का विरोध में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी,पूर्व जिला कृषि ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह जी परमार के साथ ही वर्तमान भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय भी मैदान में उतरे। जैन धर्मशाला में संपन्न बैठक में सभी ने एक स्वर में कैलाश बगाना का समर्थन किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश प्रमुख एवं प्रदेश भाजपा हाई कमान को निर्णय से कराएंगे अवगत ।अगर सही निर्णय नहीं हुआ तो बगावत का बिगुल बजेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की कहीं बात पर अमल कराने कार्यकर्ताओं की भावनाओं से कराएंगे अवगत।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!