आष्टा:क्या फिर से सैम्पलिंग करने की आवश्यकता है ? लगातार हो रही पक्षियों की मौत, आज भी 25 की गई जान।

आष्टा:क्या फिर से सैम्पलिंग करने की आवश्यकता है ? लगातार हो रही पक्षियों की मौत, आज भी 25 की गई जान।

विगत दिनों लगातार कौवो की मौतों से संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी आसपास के जिलों में बर्ड फ्लू के सैंपलो कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वेटरनरी विभाग सतर्क हुआ और आष्टा से छह मरे हुए कौवे की सैंपल भोपाल लैब में भेजे गए थे वेटरनरी इंचार्ज डॉक्टर उदय महेश्वरी ने सीहोर न्यूज दर्पण से हुई चर्चा में बताया कि भेजे गए सभी सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है फिलहाल आष्टा वासियों को घबराने की जरूरत नहीं है किंतु सतर्क रहने की आवश्यकता है अगर आगे भी इस प्रकार से कौवे के मरने की संख्या बढ़ती रही तो फिर से एक बार सैंपलिंग की जा सकती है तो क्या अब री सैम्पलिंग की आवश्यकता है ? क्योंकि आज भी 25 पक्षियों की मौत हुई है ।

error: Content is protected !!